इंटरनेट मीडिया की टिप्पणियों से आहत है अंकिता का परिवार

उत्तराखंड देहरादून

ऋषिकेश : इंटरनेट मीडिया पर अंकिता के परिवार को लेकर की जा रही अभद्र और अमर्यादित टिप्पणी से अंकिता का परिवार बेहद आहत है। उनका कहना है कि कुछ लोग उनपर पैसे लेकर बेटी का दाह संस्कार करने का आरोप लगा रहे हैं, जो मन को आहत करने वाला है। वहीं एक आरएसएस नेता की ओर से इंटरनेट मीडिया पर की गई बदजुबानी को लेकर ऋषिकेश में उसके खिलाफ तीन थानों में तहरीर दी गई और पुतला फूंके गए।

प‍िता को लेकर बनाई जा रही कई तरह की अनर्गल बातें
अंकिता के पिता वीरेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि बेटी के दाह संस्कार के बाद जबसे वह गांव लौटे हैं, तबसे उनको लेकर कई तरह की अनर्गल बातें बनाई जा रही हैं। कुछ लोग ने उनपर पैसे लेकर बेटी का दाह संस्कार करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि हमने कभी भी सरकार से मुआवजे की मांग नहीं की।

हमारी सिर्फ एक ही मांग, हत्यारोपितों को जल्द हो फांसी
उनके समर्थन में आए लोग ने ही ऐसी मांगें रखी और किसने क्या आश्वासन दिया, इसका भी उन्हें पता नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारी सिर्फ और सिर्फ एक मांग है कि अंकिता के हत्यारोपितों को जल्द से जल्द फांसी दी जाए। उन्होंने कहा कि बेटी अंकिता उनकी होनहार बेटी थी, जिसे हत्यारों ने मार डाला। बेटा अजय होनहार हैं, उसके भविष्य को लेकर वह पूरी तरह से आश्वस्त हैं। इसलिए यह कहना कि हमने अंकिता की मौत पर कोई समझौता किया, पूरी तरह से आधारहीन है।

अंकिता के न्याय की लड़ाई को प्रभावित की कोश‍िश
अंकिता के भाई अजय ने कहा कि जिस तरह इंटरनेट मीडिया पर उन्हें बदनाम किया जा रहा है, वह निंदनीय है। उन्होंने कहा कि अंकिता को न्याय दिलाने की अब तक की लड़ाई उन्होंने मीडिया और जनता के सहयोग से लड़ी है। मगर, इस तरह के लोग भ्रांतियां फैलाकर अंकिता के न्याय की लड़ाई को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं।

4 thoughts on “इंटरनेट मीडिया की टिप्पणियों से आहत है अंकिता का परिवार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *