एक अक्तूबर से दिल्ली तक नहीं जा पाएंगी उत्तराखंड रोडवेज की बसें

उत्तराखंड देहरादून

एक अक्तूबर से दिल्ली सरकार ने यदि बीएस-4 मानक की बसों की एंट्री बंद की तो उत्तराखंड रोडवेज की 230 से ज्यादा बसें दिल्ली तक नहीं जा पाएंगी। हालांकि, दिल्ली सरकार ने तीन महीने पहले उत्तराखंड रोडवेज को पत्र भेजकर एक अक्तूबर से सिर्फ बीएस-6 मानक की बसें दिल्ली भेजने को कहा था, लेकिन रोडवेज बसों का इंतजाम नहीं कर पाया। ऐसे में यदि बसों की एंट्री बंद हुई तो रोजाना दिल्ली आवाजाही करने वाले दस हजार से ज्यादा यात्रियों की मुसीबत बढ़ सकती है।

रोडवेज की 60 फीसदी बसों का संचालन दिल्ली रूट पर होता है। सबसे ज्यादा आय भी इसी रूट से मिलती है। प्रदेश भर से रोजाना 250 बसें इस रूट पर चलती हैं। अभी जो बसें दिल्ली रूट पर चल रही हैं, वह बीएस-4 मानक की हैं। दिल्ली और एनसीआर में वायु प्रदूषण कम करने के लिए दिल्ली सरकार एक अक्तूबर से दिल्ली में बीएस-4 बसों की एंट्री बंद करने की तैयारी कर रही है। इसके लिए दिल्ली सरकार ने दो महीने पहले उत्तराखंड परिवहन निगम को पत्र भी भेज दिया था। इसके बाद रोडवेज ने दिल्ली रूट पर 141 सीएनजी बसें चलाने के लिए ई-टेंडर जारी किए। बताया जा रहा है कि करीब 15 लोगों ने दिल्ली रूट पर सीएनजी बस चलाने के लिए टेंडर जमा किए हैं, जो रोडवेज को 40 बसें मुहैया करवाएंगे। लेकिन अभी तक यह बसें मिल नहीं पाई। रोडवेज महाप्रबंधक (संचालन) दीपक जैन ने बताया कि दिल्ली सरकार ने एक अक्तूबर से बीएस-4 बसें नहीं भेजने के लिए सुझाव पत्र भेजा था। इस पर अभी अंतिम फैसला नहीं हुआ है, इसलिए जो बसें दिल्ली जा रही है, वह जाती रहेंगी। हमारे पास 17 सीएनजी बसें हैं। नये टेंडर में 40 बसें मिली थी, लेकिन अभी वाहन स्वामियों ने बसें उपलब्ध नहीं करवाई, उनको तीन महीने का समय दिया गया है।

कुमाऊं में भी खड़ा होगा बस संकट
हल्द्वानी। यदि दिल्ली ने बीएस-4 मानक की बसों की एंट्री बंद हुई तो कुमाऊं क्षेत्र में भी यात्रियों के सामने बड़ा संकट खड़ हो जाएगा। दिल्ली में एक अक्टूबर से बीएस-6 का मानक लागू होने के बाद कुमाऊं की 100 से ज्यादा बसें दिल्ली नहीं जा पाएंगी। कुमाऊं में रोडवेज के काठगोदाम परिक्षेत्र के अधीन 9 डिपो हल्द्वानी, काठगोदाम, भवाली, रामनगर, रुद्रपुर, अल्मोड़ा, रानीखेत, बागेश्वर, काशीपुर आते हैं। यहां से रोजाना करीब 70-80 बसें दिल्ली रूट पर संचालित होती हैं, इनमें से एक भी बस बीएस-6 मानक की नहीं है। टनकपुर परिक्षेत्र के अधीन तीन डिपो टनकपुर, लोहाघाट और पिथौरागढ़ से रोजाना दिल्ली रूट पर 23 बसें संचालित होती हैं। एजीएम नरेंद्र गौतम ने बताया कि टनकपुर रीजन में कोई भी बस मानक की नहीं है।

दिल्ली ने कोरोनाकाल में भी बंद की एंट्री
कोरोनाकाल में भी दिल्ली सरकार ने सभी राज्यों की बसों की दिल्ली में एंट्री बंद कर दी थी, तब उत्तराखंड रोडवेज की बसें भी दिल्ली नहीं जा पाई। यूपी सीमा तक ही यात्रियों को छोड़ा जा रहा था, जिस कारण यात्रियों को परेशानियां उठानी पड़ी।

7 thoughts on “एक अक्तूबर से दिल्ली तक नहीं जा पाएंगी उत्तराखंड रोडवेज की बसें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *