पदोन्नति समेत कई मांगों को देहरादून जिले के फार्मासिस्टों ने बांधी काली पट्टी

उत्तराखंड देहरादून

देहरादून। फार्मासिस्टों की पदोन्नति, वेतनमान डाउनग्रेड, पदों में कमी, पुरानी पेंशन, एसीपी आदि मांगों को लेकर फार्मासिस्टों ने देहरादून के अस्पतालों में चौथे दिन गुरुवार को भी काली पट्टी बांधकर काम किया। आठ अक्टूबर तक अस्पतालों में फार्मासिस्ट काली पट्टी बांधकर काम करेंगे। नौ अक्टूबर को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक है। मांगों पर सहमति नहीं बनने की दशा में 10 अक्टूबर को डीजी हेल्थ कार्यालय पर धरना दिया जाएगा।

जिलाध्यक्ष सुधा कुकरेती ने बताया कि देहरादून के दून, कोरोनेशन, गांधी, प्रेमनगर, रायपुर, डोईवाला, ऋषिकेश, चकराता, सहसपुर, कालसी, त्यूणी, सहसपुर समेत तमाम अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केंद्रों में काली पट्टी बांधकर फार्मासिस्ट कार्य कर रहे हैं। प्रदेश कार्यकारिणी के निर्देश पर यह आंदोलन किया जा रहा है। मंत्रियों एवं अफसरों के कई चक्कर काट चुके हैं, अब बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

2 thoughts on “पदोन्नति समेत कई मांगों को देहरादून जिले के फार्मासिस्टों ने बांधी काली पट्टी

  1. Long-term constipation, diarrhea, or a change in the size of the stool may be a sign of colon cancer.
    Most online stores will guarantee you the https://ivermectinfastmed.com/ ivermectin 4 will ship fast and safe.
    Their nose, throat or eyes may be involved in some way.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *