अल्मोड़ा : उत्तरकाशी जिले के उच्च हिमालयी क्षेत्र स्थित द्रोपदी के डांडा में आए एवलांच में लापता अल्मोड़ा का युवा पर्वतारोही अजय बिष्ट का शव बरामद हो गया है।
चार दिन बाद रेस्क्यू टीम को शव मिल गया है। शव मिलने की सूचना के बाद से घर में कोहराम मच गया। मृतक का उत्तरकाशी जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम चल रहा है। स्वजन भी मौजूद हैं।
पर्वतारोहण कोर्स के लिए दल के साथ गए थे अजय
पर्वतारोही अजय बिष्ट (32) पुत्र डीएस बिष्ट निवासी अल्मोड़ा भी अपने साथियों के साथ उत्तरकाशी गए हुए थे। शुरू से ही पर्वतारोहण के शौकीन अजय अपने पर्वतारोहण कोर्स के लिए दल के साथ गए थे। उन्होंने पूर्व में नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम) से एडवेंचर में एडवांस कोर्स करने के लिए संस्थान में दाखिला लिया था।
मंगलवार को आया था एवलांच
बीते मंगलवार को हुए हिमस्खलन के बाद से वह लगातार लापता चल रहे थे। घटना के बाद अल्मोड़ा से भी उनके कुछ संबंधी उत्तरकाशी के लिए निकले थे। इधर शुक्रवार को रेस्क्यू टीम ने उनका शव बरामद कर लिया है। मृत्यु की घोषण के बाद से स्वजनों को भी सूचना भेज दी गई। पर्वतारोही के मौत से घर में कोहराम मच गया। छह माह पूर्व ही उनका विवाह हुआ था।
19 शवर बरामद, 10 की तलाश जारी
उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्र मे हुए हिमस्खलन मे लापता 28 लोगों की शिनाख्त की प्रक्रिया आज शुरू होने के उम्मीद है। अभी तक कुल 19 शव बरामद कर लिये गये है जबकि 10 शवों की खोज अब भी जारी है।
Check expiration dates when you percocet online pharmacy reviews are small businesses.
An analysis of whether fasting is a passing trend or represents a revolution in health and wellness.