देहरादून। दून शहर में बड़ी मुश्किल से सड़कों की मरम्मत का काम शुरू हो पाया है। पलटन बाजार और ईसी रोड पर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का काम शुरू हुआ। लेकिन बारिश के बीच कार्यदायी संस्थाओं के लिए काम पूरा कर पाना मुश्किल हो रहा है। काम ठप होने की वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को डीएल रोड पर सड़क मरम्मत का काम बंद था। जबकि पलटन बाजार में बार-बार बारिश से निर्माण में खलल पड़ रहा है।
Excellent write-up
for the drugs you need and get a low price of remote consultation online pharmacy . Get your ED treatment now!
Have a tool to permanently reprogram the neurological short-circuiting that can activate cancer genes.