ऋषिकेश : ऋषिकेश निवासी हिना थापा का चयन 41वीं नॉर्थ जोन पिस्तौल शूटिंग चैंपियनशिप के लिए हुआ है। हिना थापा इस चैंपियनशिप में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी। रेड फोर्ट स्कूल में आठवीं कक्षा की छात्रा हिना को जीत की शुभकामनाओं के साथ दिल्ली के लिए रवाना किया गया।
उत्तराखंड से 10 मीटर शूटिंग रेंज में हुआ हिना का चयन
उत्तराखंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के महासचिव दिनेश पैन्यूली ने बताया कि हिना का चयन उत्तराखंड से 10 मीटर शूटिंग रेंज में हुआ है। इससे पहले हिना ने सितंबर माह में देहरादून के जसपाल राणा शूटिंग अकादमी मैं आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में क्वालीफाइंग राउंड पूर्ण किया था। जिसमें वह 318 प्वाइंट लेकर नोर्थ जोन के लिए चयनित हुई थी।
सिल्वर मेडल प्राप्त करके ऋषिकेश का नाम किया था रोशन
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता से पहले हिना थापा ने रेड फोर्ट ट्रिगर अकादमी ऋषिकेश में हुई प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल प्राप्त करके ऋषिकेश का नाम रोशन किया था। हिना वर्तमान में रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में कक्षा आठ की छात्रा है।
उन्होंने बताया कि नार्थ जोन प्रतियोगिता हरियाणा राइफल एसोसिएशन एवं राष्ट्रीय राइफल एसोसिएशन भारत के माध्यम से तुग़लकाबाद नई दिल्ली में आयोजित हो रही है। जिसमें की 10 राज्यों की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।
10 राज्यों की टीमें कर रही हैं प्रतिभाग
इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा के अध्यक्ष डा. राजे सिंह नेगी, सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कमांडर नोसेना मैडल प्राप्त वर्तिका जोशी, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शेर सिंह थापा, सेवानिवृत्त प्रोफेसर प्रदीप जोशी, विनीता नेगी, संजीव अग्रवाल ने माला पहनाकर एवं शूटिंग ड्रेस भेंटकर जीत की शुभकामनाएं देते हुए हिना को रवाना किया।