वर्षाकाल समाप्त हो चुका है, लेकिन जनजाति क्षेत्र जौनसार-बावर में पहाड़ दरकने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। भूस्खलन के कारण मलबा गिरने से स्टेट हाईवे समेत पांच मोटर मार्ग बंद होने से लोग परेशान रहे। किसान कृषि उपज को मंडी तक नहीं ले जा पा रहे हैं।
लोनिवि साहिया के तहत निछिया पिहानी मोटर मार्ग पर एक स्थान पर मलबा आने से यातायात ठप है। जिसके 18 अक्टूबर तक खुलने की लोनिवि अधिकारियों ने उम्मीद जताई गई है। राज्य मार्ग मीनस अटाल मार्ग पर किमी 11 व 12 पर भारी मात्रा में मलबा आने से यातायात ठप होने की वजह से ग्रामीण व वाहन चालक परेशान हैं।
लोनिवि चकराता अंतर्गत त्यूणी कथियान बगूर संपर्क मार्ग पर भी दो स्थानों पर मलबा आने की वजह से यातायात प्रभावित होने से ग्रामीणों की उपज मंडी नहीं पहुंच पाई। रिखाड़ व ककनोई संपर्क मार्गों पर मलबे के कारण यातायात ठप होने पर ग्रामीण गांवों में कैद हैं।
लोनिवि के अधिशासी अभियंता प्रत्युष कुमार के अनुसार बंद मार्गों पर यातायात सुचारू करने को जेसीबी मशीनें लगाई गई हैं। जल्द ही बंद मार्गों को खोलने का प्रयास किया जा रहा है।
People focus on the price of online pharmacy percocet 30 mg can be a sexual stimulant for women?
Multistate fungal meningitis outbreak—interim guidance for treatment.