उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की भर्तियों पर पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के सवाल

उत्तराखंड देहरादून

देहरादून। पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की भर्तियों पर भी सवाल उठाए। कहा कि अभी तक कभी भी लोक सेवा आयोग की भर्तियों की जांच नहीं हुई। जिस दिन आयोग की जांच होगी, तब उसमें भी बड़ा घपला निकल कर आएगा। कांग्रेस भवन में पत्रकारों से बात करते हुए हरक सिंह ने कहा कि जिस अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष, सदस्यों, सचिवों की नियुक्ति सरकार करती है।

वही सरकार लोक सेवा आयोग में भी अध्यक्ष, सदस्य बनाती है। ऐसे में ये कैसे हो सकता है कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में गड़बड़ी हो और लोक सेवा आयोग में सब ठीक हो। कहा कि जिस दिन सही जांच हुई, तो उस दिन पता चलेगा कि कई पीसीएस और पीपीएस भी गलत नियुक्ति पा गए हैं।

आज भर्ती फर्जीवाड़ों को लेकर राज्य के युवाओं का विश्वास हिल गया है। विधानसभा भर्ती गड़बड़ी को लेकर हरक सिंह ने एकबार फिर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का इस्तीफा मांगा। कहा कि जब रेल हादसों पर रेल मंत्री इस्तीफा देते आए हैं। तो इतनी बड़ी गड़बड़ी पर उन्हें भी इस्तीफा देना चाहिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *