केदारनाथ हेली सेवा शुरू, आज घटनास्‍थल पर जाएगी डीजीसीए व एएआइ ब्यूरो की टीम

उत्तराखंड रुद्रप्रयाग

रुद्रप्रयाग : केदारनाथ में हेलीकॉप्टर दुर्घटना की जांच आज बुधवार से शुरू होगी। इस दुर्घटना में पायलट व छह यात्रियों समेत सात की मौत हो गई थी।

टीम बुधवार को देहरादून से घटनास्थल पर जाएगी
अभी दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। नागरिक उड्डयन विभाग के अपर सचिव व उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सी रविशंकर ने बताया कि जांच के लिए डीजीसीए और एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो की टीम बुधवार को देहरादून से घटनास्थल पर जाएगी।

हेली सेवा पहले की तरह सुचारू
प्रशासन की ओर से राहत व बचाव कार्य पूरे होने तक की हेली सेवा रोकी गई थी। बुधवार से हेली सेवा पहले की तरह सुचारू कर दी गई है।

डीजीसीए के निरीक्षण के बाद सामने आएंगे दुर्घटना के कारण
देहरादून: केदारनाथ में हेलीकॉप्टर दुर्घटना के पीछे प्रथम दृष्ट्या खराब मौसम व बादलों का आना कारण माना जा रहा है, लेकिन इसके सही कारण महानिदेशालय नागरिक उड्डयन (डीजीसीए) की टीम के निरीक्षण के बाद ही सामने आएंगे।

केदारनाथ हेलीपैड पर तैनात कंपनियों के प्रतिनिधियों से करेंगे बात
यह टीम प्रत्यक्षदर्शियों से बात करने के साथ ही केदारनाथ हेलीपैड पर तैनात हेली कंपनियों के प्रतिनिधियों से भी जानकारी लेगी। साथ ही दुर्घटना स्थल का निरीक्षण करेगी।

हर दिन 55 से लेकर 60 बार हेलीकॉप्टर भरते हैं उड़ान
अभी केदारनाथ में नौ कंपनियां हेली सेवाओं का संचालन कर रही हैं। यहां हर घंटे छह हेलीकॉप्टर को उड़ान की अनुमति हैं। केदारनाथ में हर दिन 55 से लेकर 60 बार हेलीकॉप्टर उड़ान भरते हैं।

1 thought on “केदारनाथ हेली सेवा शुरू, आज घटनास्‍थल पर जाएगी डीजीसीए व एएआइ ब्यूरो की टीम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *