दिवाली पर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में हाई अलर्ट, वनकर्मियों की छुट्टियां रद्द

उत्तराखंड नैनीताल

दिवाली को लेकर कॉर्बेट लैंडस्केप में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। वनकर्मियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व, तराई पश्चिमी वन प्रभाग और रामनगर वन प्रभाग में वनकर्मियों को सघन चेकिंग और गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं।

दिवाली पर उल्लू और जंगली जानवरों के शिकार की आशंका बढ़ जाती है। हल्द्वानी, रामनगर, काशीपुर क्षेत्र अधिक संवेदनशील हैं। सीटीआर निदेशक डॉ. धीरज पांडेय ने बताया कि वनकर्मियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। रामनगर वन प्रभाग व तराई पश्चिमी वन प्रभाग के डीएफओ कुंदन कुमार ने बताया कि वन क्षेत्र की सीमाएं खुली होने की वजह से सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

1 thought on “दिवाली पर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में हाई अलर्ट, वनकर्मियों की छुट्टियां रद्द

  1. It’s rare to find content that strikes a perfect balance between informative and engaging, but your posts consistently hit the mark. Your ability to delve into complex topics and make them understandable is invaluable. Thank you for elevating the discourse in your field.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *