मुकदमा दर्ज होने के विरोध में धरने पर बैठे कांग्रेसी

उत्तराखंड देहरादून

मुकदमा दर्ज होने के विरोध में धरने पर बैठे कांग्रेसी

मुकदमा दर्ज होने के विरोध में कांग्रेसियों ने बहादराबाद थाने के गेट पर धरना दिया। धरने में कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत भी शामिल हुईं। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस सत्ता के दबाव में काम कर रही है।

मालूम हो कि हरिद्वार ग्रामीण कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत, कांग्रेसी नेता मुकर्रम अंसारी सहित कई लोगों के खिलाफ राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में मतगणना व्यवधान पहुंचाने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। कांग्रेस का अरोप है कि सत्ताधारी पार्टी के दबाव में केस दर्ज किया गया।

अनुपमा रावत का कहना है कि जबर्दस्ती भाजपा में शामिल किया जा रहा है। जो भाजपा में शामिल नही हो रहे उन्हें किसी न किसी मामलों में फसाकर जेल में डालने का काम किया जा रहा है। इसे बर्दास्त नही किया जाएगा। इस दौरान रानीपुर से पूर्व प्रत्याशी राजबीर सिंह चौहान, जसवंत चौहान, बार संघ अध्यक्ष सुशील कुमार, पूर्व बार संघ अध्यक्ष कुलवंत सिंह चौहान, पूर्व अध्यक्ष तरसेम सिंह चौहान बार काउंसल सदस्य कुलदीप सिंह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष महिला विंग संतोष सिंह आदि शामिल है।

8 thoughts on “मुकदमा दर्ज होने के विरोध में धरने पर बैठे कांग्रेसी

  1. the mechanics of a slot machine or to analyze the advantages of online casino bonuses, you need to have a good command of gaming terminology.

  2. the mechanics of a slot machine or to analyze the advantages of online casino bonuses, you need to have a good command of gaming terminology.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *