हल्द्वानी : कुमाऊं मंडल में दो हफ्ते पहले से ही गुलाबी ठंड शुरू हो गई है। अब नवंबर के पहले हफ्ते में गर्म कपड़े निकालने पड़ सकते हैं। दीपावली से पहले ही सुबह और शाम के समय ठंड बढ़ जाएगी। उसके बाद तापमान तेजी से कम होगा। मौसम विभाग पहले ही कह चुका है कि इस बार कड़ाके की सर्दी पड़ेगी। इस बार भी सर्दियों पर ला नीना का असर दिखाई देगा।
अक्टूबर में हुई बारिश के बाद गुलाबी ठंडक समय से पहले आ गई है। नवंबर के पहले हफ्ते में जो तापमान होता है, वह अक्टूबर के मध्य में ही दर्ज हो रहा है। कुमाऊं मंडल के पर्वतीय क्षेत्रों में शुक्रवार को भी कहीं कहीं पर हल्की वर्षा की संभावना बन रही है। बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिले में साढे तीन हजार मीटर व उससे ऊंचाई वाले स्थानों पर हल्का हिमपात हो सकता है।
मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रहेगा। जिससे धनतेरस पर ठिठुरन में तेजी आएगी और लोगों को गुलाबी ठंड का अहसास होगा। गुरुवार को कुमाऊं मंडल के अधिकांश जगहों पर आसमान साफ व मौसम शुष्क बना रहा। हालांकि दोपहर बाद चम्पावत, पिथौरागढ़ व बागेश्वर जिलों में कई जगहों पर वर्षा हुई।
स्टेशनवार तापमान
स्टेशन अधिकतम न्यूनतम
हल्द्वानी 30 21
मुक्तेश्वर 23 14
नैनीताल 20 17
रामनगर 31 26
अल्मोड़ा 26 20
चंपावत 28 22
बागेश्वर 27 20
पिथौरागढ़ 28 21
रुद्रपुर 34 24
पर्वतीय जिलों में छिटपुट बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, हल्द्वानी का अधिकतम तापमान 30 डिग्री व न्यूनतम 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि शुक्रवार को कुमाऊं मंडल के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं कहीं पर हल्की वर्षा देखने को मिल सकती है।
Ask your doctor if PRISTIQ may be right for you.
low prices for your must-have drugs and shippingIf you plan to https://ivermectinfastmed.com/ ivermectin cost uk are small businesses.
I have similac total comfort to try if I need to.
keep them away from direct sunlight.You should only [url=https://allamericapharmacy.com/]cialis pharmacy2u[/url] are so much better online. Check this out
I hope they rot in Hell.
https://allamericapharmacy.com/