ह‍िमाचल की मह‍िला ने भेंट की थी यह खास पोशाक, उसे पहन पूजा करने पहुंचे पीएम मोदी

उत्तराखंड देहरादून

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी केदारनाथ में ज‍िस पोशाक को पहनकर पूजा करते नजर आए वह ह‍िमाचल के चंबा की मह‍िला द्वारा हाथों से तैयार की गई है।

बीते द‍िनों ह‍िमाचल प्रदेश दौरे के दौरान मह‍िला ने प्रधानमंत्री को चोला-डोरा पोशाक उपहार दी थी। ज‍िसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने वादा क‍िया था क‍ि जब किसी महत्वपूर्ण स्थान पर जाएंगे तो इस परिधान को पहनेंगे।

शुक्रवार को प्रधानमंत्री ह‍िमाचल की मह‍िला द्वारा हाथों से बनाई गई पोशाक चोला डोरा को पहनकर पहुंचे और इसी पोशाक में उन्‍होंने केदारनाथ मंद‍िर में तकरीबन आधे घंटे तक पूजा भी की।

हिमाचल में विशेष है चोला डोरा
ह‍िमाचल प्रदेश का पहनावा अपने आप में बहुत विशिष्‍ट है। हाथो से बनाया गया एक चोला होता है जिसे चोला-डोरा, या फिर ‘चोलू’ भी कहते है। यह वेशभूषा बहुत आकर्षक और विश्व प्रसिद्ध है। यह महिलाओ पर बहुत सुंदर लगती है। दूसरी पोषक या पहनावा है चोला एक लंबे कोट की तरह होता हैत्र जो पूरी तरह ऊन से बना होता है।

कुल्लू टोपी भी बहुत प्रसिद्ध
पुरुषों द्वारा पहनी जानी वाली कुल्लू टोपी भी बहुत प्रसिद्ध है। इस टोपी को भी लोग काफी पसंद करते हैं। ज‍िस भी व्‍यक्‍त‍ि के स‍िर पर यह टोपी नजर आती है स‍ीधा ह‍िमाचल की याद आ जाती है।

3 thoughts on “ह‍िमाचल की मह‍िला ने भेंट की थी यह खास पोशाक, उसे पहन पूजा करने पहुंचे पीएम मोदी

  1. Treatments the platform generates a list of relevant treatments and medications for any calculated differential diagnosis ddx.
    You can easily https://ivermectinfastmed.com/ ivermectin goodrx pills at a drugstore, save money by buying online
    The flu is caused by influenza virus types A, B, and C.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *