सीएम धामी ने देखी एसटीएच की व्यवस्थाएं, एचएमटी में तलाशी संभावना

उत्तराखंड नैनीताल

 

Uttarakhand News : सीएम धामी ने देखी एसटीएच की व्यवस्थाएं, एचएमटी में तलाशी संभावना

सीएम पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को अचानक सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय पहुंच गए। उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया और कहा कि अस्पताल में और बेहतर सुविधाओं के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है।

मुख्यमंत्री ने सबसे पहले पंजीकरण कक्ष में पर्ची बनाने वाले काउंटर पर कर्मचारियों से बात की। इसके बाद मेडिसिन ओपीडी के बाहर लंबी कतार में बैठे मरीजों का हाल जाना। उनसे इलाज के बारे में जानकारी ली। इसके बाद मुख्यमंत्री डेंगू वार्ड में मरीजों के अलावा अन्य मरीजों से बात की और हालचाल जाना।

इसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कुमाऊं का सबसे बड़ा अस्पताल है। यहां पर कुमाऊं की अतिरिक्त उत्तर प्रदेश से भी मरीज उपचार के लिए पहुंचते हैं। उनको जब भी समय मिलता है इस अस्पताल की सुविधाओं का जायजा लेने पहुंच जाते हैं। अस्पताल प्रबंधन की जो भी मांग होती है उसे पूरा करने के लिए हमारे सरकार प्रयासरत है।

इससे पहले मुख्यमंत्री एचएमटी फैक्ट्री परिसर का निरीक्षण किया और भविष्य की संभावनाओं पर अधिकारियों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि फैक्ट्री के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा जिससे कि भूमि का सदुपयोग किया जा सके।

राज्य के लोगों को रोजगार की संभावना बड़े इस पर फोकस रहेगा। इस दौरान मेयर जोगेंद्र रौतेला, विधायक राम सिंह कैड़ा, प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह बिष्ट, जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, पूर्व दायित्वधारी डा अनिल कपूर डब्बू, प्रदेश प्रवक्ता हेमंत दिवेदी, दिनेश आर्य, प्रताप बिष्ट, चंदन बिष्ट आदि शामिल रहे।

19 thoughts on “सीएम धामी ने देखी एसटीएच की व्यवस्थाएं, एचएमटी में तलाशी संभावना

  1. Your article has made this great Monday even better! It’s informative and perfectly captures the day’s positive vibes. Have you thought about including more visuals? It might make the content even more appealing.

  2. Your post has brought even more joy to this beautiful Monday. It’s insightful and wonderfully written. Including more visuals in your next posts could make them even more captivating and enjoyable.

  3. Reading your post has made this Monday even more marvelous. The insights are valuable and well-articulated. Including more visuals in upcoming posts could add an extra layer of appeal.

  4. A cada visita a este site, sinto uma confiança renovada. É reconfortante saber que posso contar com a segurança e a integridade dos serviços oferecidos. Obrigado, recomendo.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *