देहरादून। उत्तराखंड में 30 प्रतिशत महिला क्षैतिज आरक्षण बहाल करने को लेकर उत्तराखंड की नारी शक्ति के नेतृत्व में युवाओं ने परेड ग्राउंड से लेकर सचिवालय कूच किया। सुबह काफी संख्या में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे युवाओं ने इस प्रदर्शन में हिस्सा लिया प्रदर्शन को उत्तराखंड के अनेक संगठन संचालित कर रहे हैं सचिवालय पुस्तकालय परेड ग्राउंड में इन प्रदर्शनकारियों ने महिला आरक्षण और महिला अधिकारों को लेकर गीत गीत प्रस्तुत करें। मौके पर यूकेडी नेत्री उत्तरा बहगुणा, प्रमिला रावत, शिव प्रसाद सेमवाल, एपी जुयाल आदि मौजूद थे।