चीन सीमा से दारमा की अंशिका और साक्षी सुशीला तिवारी और पौड़ मेडिकल कालेज के लिए चयन

उत्तराखंड पिथौरागढ़

चीन सीमा से दारमा की अंशिका और साक्षी सुशीला तिवारी और पौड़ मेडिकल कालेज के लिए चयन

धारचूला: चीन सीमा से लगी उच्च हिमालयी दारमा घाटी की दो बेटियों का सुशीला तिवारी और पौड़ी मेडिकल कालेज के लिए चयन हुआ है। दोनों बेटियों का एमबीबीएस के लिए चयन होने पर जौलजीबी से लेकर चीन सीमा तक खुशी व्याप्त है।

चीन सीमा से लगे माइग्रेशन करने वाले फिलम और दुग्तू गांव की अंशिका फिरमाल और साक्षी दुग्ताल को सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज मिलने पर सीमांत में खुशी व्याप्त है। फिलम गांव निवासी अंशिका फिरमाल का पौड़ी मेडिकल कालेज और और दुग्तू गांव निवासी साक्षी दुग्ताल सुशीला मेडिकल कालेज के लिए चयन हुआ है।

अंशिका के पिता पुष्कर फिरमाल जीआइसी स्यांकुरी में प्रभारी प्रधानाचार्य हैं। माता दमयंती फिरमाल गृहिणी हैं। पुष्कर फिरमाल ने बताया कि अंशिका की प्रारंभिक शिक्षा सेंट वैली पब्लिक स्कूल बलुवाकोट और हाईस्कूल से इंटर की शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय पिथौरागढ़ से हुई ।

साक्षी दुग्ताल के पिता सुरेंद्र सिंह दुग्ताल काशीपुर में उप राजस्व निरीक्षक हैं। माता ममता दुग्ताल गृहिणी हैं। उन्होंने बताया कि साक्षी की सेंट मैरी स्कूल काशीपुर से हुई है। दोनों होनहार बेटियों के एमबीबीएस के लिए चयन होने पर विधायक हरीश धामी, ब्लाक प्रमुख धन सिंह धामी रं कल्याण संस्था और दीक्षित दारमा सेवा समिति के पदाधिकारियों ने खुशी जताते हुए शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *