कुमाऊं ज्वेलर्स के स्वमी पर फायरिंग करने वाले दो बदमाश पकड़े

अपराध उत्तराखंड नैनीताल

 

हल्द्वानी : हल्द्वानी के प्रतिष्ठित कुमाऊं ज्वेलर्स स्वामी के बेटे राजीव वर्मा पर घर के बाहर बाइक सवार बदमाशों ने बुधवार देर रात फायरिंग कर दी थी। वारदात का वीडियो अब वायरल हो रहा है। गनीमत रही कि गोली कार में लगी और राजीव की जान बच गई। वहीं पुलिस गुरुवार देर रात पुलिस किच्छा के बरा गांव के पास हुए मुठभेड़ में दो बदमाशों को दबोच लिया है। जबकि तीन अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।

हल्द्वानी के हीरानगर निवासी शिवशरण वर्मा की कुमाऊं ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। बुधवार देर रात उनके बेटे राजीव दुकान बंद कर दोस्त के साथ कार से घर पहुंचे। गेट खोलने के लिए वह कार से उतर ही थे कि घर के बाहर बाइक सवार दो बदमाशों ने उनपर फायर झोंक दिया। गोली कार के पिछले हिस्से में लगी। जिसके बाद राजीव कार में बैठ गए और फोन कर जानलेवा हमले की सूचना पुलिस को दी और कार को कोतवाली की तरफ मोड़ लिया।

दोबारा हत्या के नियत से लौटे थे बदमाश
पुलिस राजीव को घर में ले जाकर पूछताछ कर ही रही थी कि बाइक सवार बदमाश दोबारा वहां पहुंच गए। जांच में कार के अंदर पिस्टल की गोली बरामद हुई। पुलिस राजीव को घर में ले जाकर पूछताछ कर रही थी कि बाइक सवार बदमाश दोबारा वहां पहुंच गए। लेकिन पुलिस को देखते ही फरार हो गए। पुलिस अधिकारियों के अनुसार शुरुआती जांच में मनोज अधिकारी का नाम सामने आ रहा है। वह पहले भी राजीव को कई बार फोन पर धमकी दे चुका है।

मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार
गुरुवार को पुलिस को मुखबिरों से सूचना मिली की राजीव पर फायर झोंकने वाले बदमाश ऊधमसिंहनगर जिले के किच्छा के बरा गांव के पास मौजूद हैं और नेपाल भागने की फिराक में है। जिसके बाद फोर्स के साथ पहुंची पर उन्होंने फायर झोंक दिया और पास के गन्ने की खेत की तरफ भाग गए। पुलिस ने घेराबंदी कर दो बदमाशों को दबाेच लिया, जबकि तीन अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। गिरफ्तार दो बदमाशों को शूटआउट के दौरान एक के पैर में गोली लगी है।

1 thought on “कुमाऊं ज्वेलर्स के स्वमी पर फायरिंग करने वाले दो बदमाश पकड़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *