अल्मोड़ा पुलिस की नसीहत भरी पोस्ट देश दुनिया में बनी सुर्खियां, 4 दिन में मिले 6.6 मिलियन व्यूज, एक लाख लाइक

अल्मोड़ा उत्तराखंड

अल्मोड़ा : इंटरनेट मीडिया पर कई बार ऐसे वीडियो या फोटो सामने आते हैं, जो पोस्ट होते ही वायरल हो जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट से सामने आया है। अल्मोड़ा पुलिस से जुड़े इसे वीडियो के इंटरनेट पर अपलोड होते ही दुनियाभर से इसे सराहना मिलने लगी है।

एसओ होमगार्ड जवानों को पढ़ा रहे पाठ
अक्सर निशाने पर रहने वाली खाकी की पोस्ट देश दुनिया में सुर्खियां बटोर रही है। द्वाराहाट एसओ का होमगार्ड जवानों को सामान्य सा, मगर पुलिस व पब्लिक के बीच रिश्तों में मधुरता, खुद को नशे से दूर रखकर लोगों को जागरूक करने की नसीहत संबंधी एक वीडियो खूब सराही जा रही। फेसबुक पर चार दिन में पुलिस की इस पोस्ट को 1 लाख 17 हजार लोगों ने लाइक किया। दो हजार से ज्यादा शेयर तो 6.6 मिलियन व्यूज हो गए हैं।

एक नवंबर को गोकिया गया था अपलोड
बीती एक नवंबर को एसओ राजेंद्र सिंह बिष्ट ने होमगार्ड जवानों के साथ गोष्ठी की थी। उन्होंने नसीहत दी कि बगैर सूचना ड्यूटी से गैरहाजिर न रहें। छुट्टी जरूरी है तो एक दिन पूर्व सूचना दें। वीडियो में एसओ बिष्ट कह रहे हैं- ड्यूटी के दौरान वाट्सएप चैटिंग न करें। वर्दी वालों पर सबकी नजर होती है। सार्वजनिक स्थलों पर बीड़ी, सिगरेट, गुटखा और शराब का सेवन न करें। लोगों से अभद्रता न करें न उलझें। जो नियम कानून तोड़े सूचना तत्काल थाने में दें।

लंदन, नेपाल में भी हुई प्रशंसा
गोष्ठी का यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट हुआ। अब विभिन्न राज्यों के साथ लंदन से पंजाबवासी मुंशी राम कश्यप, नेपाल से लालबहादुर आदि ने नशे पर प्रहार करती पुलिस पोस्ट को लाइक कर शेयर भी किया है। एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने इसे रिकाॅर्ड उपलब्धि बता पुलिस कर्मियों से आमजन में विश्वास कायम कर मिसाल देने को कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *