देहरादून। देहरादून समेत पूरे उत्तराखंड में राज्य स्थापना दिवस पूरे उल्लास के साथ मनाया गया। पुलिस लाइन ग्राउंड में भव्य रैतिक परेड आयोजित हुई। इस दौरान ड्रोन रेस आकर्षण का केंद्र बनी। राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह ने परेड का निरीक्षण किया। रैतिक परेड में सीएम धामी ने कहा कि कोरोना के बाद चारधाम यात्रा चुनौती थी। हमने पूरा किया। इस बार रिकॉर्ड बना। उन्होंने कहा कि एक करोड़ की जनसंख्या के बावजूद हमें हर साल उत्तराखंड आने वाले यात्रियों के रूप में 6 करोड़ लोगों के लिए व्यवस्था करनी पड़ती है। उन्होंने घोषणा की कि सभी जिलों में बालिका आवासीय विद्यालय खोले जाएंगे। कहा- युवाओं से धोखा करने वालों पर कार्रवाई से पीछे नहीं हटेंगे। होगी। बोले सीएम- जल्द ही जल विद्युत और सौर ऊर्जा नीति बनाई जाएगी। नई पर्यटन नीति बनेगी। 10 हजार महिला समूहों को उद्यमी बनाएंगे। लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए पुलिस में एक करोड़ा का कोष बनेगा।
इस दौरान संगीतकार प्रसून जोशी, लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी, एनएसए अजीत डोभाल (पुत्र शौर्य आये), स्वर्गीय जनरल विपिन रॉवत (कर्नल विजय रावत भाई आये), गिरीश तिवारी गिरदा (पत्नी आयी), स्वर्गीय वीरेंद्र डंगवाल (पत्नी आयीं) ,रस्किन बांड (पुत्र आए), बछेंद्री पाल, डॉ अनिल जोशी, स्व. एनडी तिवारी को उत्तराखंड गौरव सम्मान प्रदान किया गया। वहीं कचहरी स्थित शहीद स्मारक पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। पूरे देहरादून में विभिन्न संगठनों की ओर से कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं।
sells drugs at discountsInstead of buying online pharmacy painkillers to reduce symptoms
Deborah Epstein March 20, 2014 at 4:55 am Reply In your copious spare time I wonder if it would be worth getting a Bastyr student or someone to organize the list of conditions by organ system.
looking for Free Money, Sex, Porn ? Check out our only fans page find out more about FREE SEX and MONEY