देहरादून : उत्तराखंड में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम का मिजाज बदल गया है। बदरीनाथ धाम समेत ऊंची चोटियों में बर्फबारी हई है। मौसम विभाग ने बारिश और बर्फबारी की संभावना है।
बदरीनाथ धाम में हुई बर्फबारी
कल रात हुई बर्फबारी के चलते बदरीनाथ धाम में दो इंच से अधिक बर्फ जम गईं है। बर्फबारी के बाद बदरीनाथ धाम का नजारा बेहद खूबसूरत हो गया है। वहीं बदरीनाथ धाम में कड़के की ठंड पड़ रही है। यहां आए यात्री इस बर्फबारी से बेहद उत्साहित हैं।
शुक्रवार शाम तक बदला रहेगा मौसम
मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं गहरे बादल छाये रहने से अधिकतम तापमान में पांच से छह डिग्री सेल्सियस की कमी आने का अनुमान है। मौसम यह बदला मिजाज शुक्रवार शाम तक बना रहता है।
ऊंची चोटियों में हुई हल्की बर्फबारी
बता दें कि बीते रोज दोपहर बाद बदरीनाथ धाम के आसपास और ऊंची चोटियों में हल्की बर्फबारी हुई। जबकि अन्य पहाड़ी जनपदों में दिनभर बादल छाये रहे।
कहीं कहीं हो सकती है हल्की से मध्यम बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि गुरुवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली,बागेश्वर व पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।
अधिक ऊंचाई वाली चोटियों पर हो सकता हिमपात
इन जनपदों में 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाली चोटियों पर हिमपात हो सकता है। अन्य जनपदों में बादल छाये रहे से लेकर हल्की वर्षा की संभावना है। अधिकतम तापमान में पांच से छह डिग्री सेल्सियस की कमी आने का अनुमान है।
Find unbeatable offers on Marc Jacobs at the marc jacobs outlet.
Discover the perfect blend of style and comfort for kids at janie and jack.
Upgrade your style with chic fashion from R13 Clothing.
Explore fashionable styles at Z SUPPLY Clothing.
Find high-quality fashion at lucky brand store.
Upgrade your wardrobe with the latest from agolde jeans.
Shop the latest trends at ag jeans.
Find your favorite Marc Jacobs pieces on sale at the marc jacobs outlet.
Transform your wardrobe with elegant pieces from alice and olivia clothing.
Explore fashionable styles at tibi clothing.
Upgrade your style with chic fashion from forever 21.
Discover unique styles at isabel marant outlet.
Shop the latest trends at ag jeans.
Shop stylish fashion at montbell outlet.
Shop now for trendy fashion at joie clothing.
Explore a wide range of styles at paige jeans outlet.
Experience great savings on Marc Jacobs at the marc jacobs outlet.