अंतरराष्ट्रीय जौलजीबी मेला आज से, दोपहर बाद एक बजे सीएम करेंगे उद्घाटन

उत्तराखंड पिथौरागढ़

जौलजीबी/पिथौरागढ़ : पिथौरागढ़ जिले में काली और गोरी नदियों के संगम स्थल नेपाल सीमा पर अंतरराष्ट्रीय जौलजीबी मेला आज से शुरू होगा। मेले उद्घाटन सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। मेले की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सांस्कृतिक मंच सज चुका है और दुकानें लग चुकी हैं। दूसरी तरफ नेपाल में अभी मेले को लेकर किसी तरह की चहल पहल नहीं है।

एक बजे सीएम करेंगे उद्घाटन
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को ही पिथौरागढ़ से देहरादून लौटे हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष गिरीश जोशी ने बताया कि सीएम सोमवार को दिन में एक बजे जौलजीबी मेले का उद्घाटन करेंगे। सीएम के कार्यक्रम को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष सहित विभागीय अधिकारी रविवार शाम को जौलजीबी रवाना हो चुके हैं।

मेले में लगी हैं करीब तीन सौ दुकानें
धारचूला तहसील प्रशासन और मेला कमेटी द्वारा सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। मंच तैयार होकर सजा दिया गया है। मेला क्षेत्र में दुकानें लग चुकी हैं। अभी तक ढाई सौ से तीन सौ के बीच दुकान लग चुकी हैं। मेले की सुरक्षा व्यवस्था हेतु जिले भर से पुलिस जौलजीबी पहुंच चुकी है। एसएसबी और आइटीबीपी के जवान भी पहुंंचे हैं।

नेपाल में चुनाव, 72 घंटे के लिए बंद रहेगा पुल
दूसरी तरफ नेपाल में चुनाव के चलते किसी तरह की हलचल नहीं है। वैसे भी नेपाल में मेला मकर संक्रांति से प्रारंभ होता है। चुनाव के चलते मकर संक्रांति 16 नवंबर को वहां पर केवल सांकेतिक शुभारंभ की संभावना है। 18 नवंबर को भारत नेपाल को जोडऩे वाला अंतरराष्ट्रीय झूला पुल 72 घंटों के लिए बंद हो जाएगा। 21 नवंबर की सुबह से ही पुल पर आवाजाही होगी । नेपाल में मेला प्रारंभ होगा।

21 के बाद नेपाल क्षेत्र के मेले में लौटेगी रौनक
नेपाल क्षेत्र के मेले में रौनक भी 21 नवंबर के बाद ही होने के आसार हैं। भारत में स्थानीय लोग भी मकर संक्रांति से ही मेले में प्रतिभाग करते हैं। अतीत से ही संक्रांति के दिन स्थानीय लोगों के काली और गोरी नदी संगम पर स्नान और भगवान शिव के जालेश्वर मंदिर में पूजा की परंपरा रही है।

संबंधित विभागों को दिए दिशा-निर्देश
मेला मजिस्ट्रेट एवं उपजिलाधिकारी धारचूला दिवेश शाशनी द्वारा मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। उन्होंने राजस्व कर्मियों सहित संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । वहीं पुलिस ने मेला क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी नजर रखने को कहा है।

 

2 thoughts on “अंतरराष्ट्रीय जौलजीबी मेला आज से, दोपहर बाद एक बजे सीएम करेंगे उद्घाटन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *