लिव इन रिलेशन में रह रही महिला ने रुद्रपुर में फांसी का फंदा बनाकर की खुदकुशी

उत्तराखंड उधम सिंह नगर

रुद्रपुर : लिव इन रिलेशनशिप में रह रही महिला ने आत्महत्या कर ली। इसका पता चलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।

पुलिस के मुताबिक मूलरूप से पीलीभीत निवासी 32 वर्षीय मंजीत कौर का विवाह बिंदुखेड़ा में हुआ था। विवाह के बाद उनका एक बच्चा भी हुआ। बाद में पति से विवाद के बाद वह गांव के ही रिश्ते के भतीजे कुलदीप सिंह के साथ लिव इन रिलेशनशिप में प्रीत विहार में रहने लगी। इस दौरान उनका एक पुत्र भी हुआ।

बताया जा रहा है कि रविवार शाम को कुलदीप मंजीत कौर और पुत्र को मोमो खिलाने दुकान में ले गया था। जहां से वापस आने के बाद किसी बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया। पुलिस के मुताबिक इस पर मंजीत ने बच्चे को पीटना शुरू कर दिया। यह देख कुलदीप बच्चे को लेकर बिंदुखेड़ा चला गया।

इसी बीच मंजीत ने कपड़े का फंदा बनाया और उसमें लटक गई। सोमवार सुबह जब कुलदीप घर पहुंचा तो वह फंदे से लटकी मिली। यह देखकर उसके पैरों तलों से जैसे जमीन खिसक गई हो। शोर होने पर आसपास के लोग भी एकत्र हुए और सूचना पुलिस को दी।

सूचना पर एसएसआइ कमाल खान, रम्पुरा चौकी प्रभारी अंबी राम आर्या, एसआई राखी धौनी पुलिस कर्मियाें के साथ पहुंचे और जानकारी ली। साथ ही शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसएसआइ कमाल खान ने बताया कि मृतका लीव इन रिलेशनशिप में रह रही थी। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *