नैनीताल। नैनीताल में ब्रह्माकुमारी ईश्वर विश्वविद्यालय नैनीताल के तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत सद्भावना रैली का आयोजन किया गया। रैली तल्लीताल गांधी चौक से शुरू होकर मॉल रोड, मल्लीताल बाजार होते हुए वापस पंत पार्क क्षेत्र में आकर समाप्त हुई। जानकारी देते हुए ब्रह्माकुमारी समुदाय की राजयोगिनी सुनंदा दीदी ने बताया महाराष्ट्र पुणे समेत देश के विभिन्न कोनों से नैनीताल में 100 से अधिक सदस्य स्वचछ नैनीताल, नशा मुक्त नैनीताल, स्वर्णिम नैनीताल यात्रा लेकर पहुंचे हैं। यात्रा का उद्देश्य देश में शांति का संदेश देना है। कार्यक्रम की समाप्ति के मौके पर पूर्व विधायक नारायण सिंह जंतवाल सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस दौरान राज योगनी सुनंदा, सब्जिहूॅ, सोभा , डॉ वैशाली, बिना, खाष्टि बिष्ट, छाया , पूरन मेहरा, सुनीता बुष्ट, मंजू, ओम प्रकश, बी एस बिष्ट, सरिता, रानी, कल्पना, शेर सिंह मेर, माया मेर, लीली चंदौला, मंजू रौतेला समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
order our best ED meds today! Shop at rx pharmacy online .
The severity of herpes simplex symptoms depends on where and how the virus enters the body.