देहरादून। बाल संरक्षण आयोग की ओर से आयोजित बाल विधानसभा में बाल विधायकों ने अपना प्रतिनिधि चुनने के मतदान किया। इस से पहले उम्मीदवारों ने अपनी योजनाओं को सब के सामने रखा। प्रिंस चौक स्थित सिद्वार्थ होटल में शनिवार को बाल विघानसभा के गठन की प्रक्रिया हुई। बाल विधानसभा के लिए आज मुख्यमंत्री, स्पीकर , नेता प्रतिपक्ष समेत मंत्रिमंडल का निर्वाचन होना है। बाल विधायक यहां वोट डालने के बाद विधानसभा पहुंचे, और वहां कार्यप्रणाली को समझा। बाल विधानसभा के मंत्रिमंडल की घोषणा शनिवार शाम को होगी।
Outstanding feature
Outstanding feature