हल्द्वानी/अल्मोड़ा : हल्द्वानी से पहाड़ जाने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। मुख्यमंत्री आज अल्मोड़ा पहुंच रहे हैं। उनके कार्यक्रम को देखते हुए अल्मोड़ा में डायवर्जन लागू किया गया है। यह डायवर्जन भारी वाहनों के लिए है और यह 19 व 20 नवंबर को लागू रहेगा। इस दौरान हल्द्वानी से बागेश्वर, पिथौरागढ़ जाने वाले भारी वाहनों का करबला से माल रोड शहर की ओर प्रवेश पूर्ण वर्जित रहेगा। 20 नवंबर रविवार को दोपहर एक बजे तक वन-वे व्यवस्था भी लागू रहेगी। 21 नवंबर से यातायात व्यवस्था पूर्व की तरह जारी रहेगी। एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने सभी लोगों से याताया व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सहयोग की अपील की है।
19 नवंबर को अल्मोड़ा नगर का ट्रैफिक प्लान
- हल्द्वानी से जनपद बागेश्वर व पिथौरागढ़ को जाने वाले समस्त चौपहिया/भार वाहन करबला से धारानौला होते हुए या बेस बाईपास से पाण्डेखोला होते हुए अपने-अपने गंतव्य को जाएंगे।
- जनपद बागेश्वर व पिथौरागढ़ से हल्द्वानी को जाने वाले समस्त चौपहिया/भार वाहन धारानौला से करबला होते हुए या पाण्डेखोला बाईपास से लोअर माल रोड होते हुए अपने-अपने गंतव्य को जाएंगे।
- माल रोड अल्मोड़ा पर सुबह आठ बजे से रात 100 बजे तक वन वे व्यवस्था लागू रहेगी। उक्त अवधि में कोई भी चौपहिया वाहन लक्ष्मेश्वर से शिखर की तरफ प्रवेश नहीं करेगा।
- एलआरसाह रोड पर शिखर तिराहा से एनटीडी की तरफ सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक चौपहिया वाहन प्रवेश नहीं करेगा।
- टैक्सी स्टैण्ड तिराहे से चौघानपाटा करबला की तरफ सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक चौपहिया वाहन प्रवेश वर्जित।
- समस्त भारी वाहनों के लिए करबला से माल रोड अल्मोड़ा नगर की तरफ रात्रि समय 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक प्रवेश की अनुमति
- लक्ष्मेश्वर से शिखर तिराहे की ओर आने वाले समस्त भारी वाहनों के लिए सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक प्रवेश वर्जित रहेगा।
20 नवंबर को अल्मोड़ा नगर का ट्रैफिक प्लान
- हल्द्वानी से जनपद बागेश्वर व पिथौरागढ़ को जाने वाले समस्त चौपहिया वाहन दिन में समय दोपहर एक बजे तक करबला से धारानौला होते हुए या बेस बाईपास से पाण्डेखोला होते हुए अपने-अपने गंतव्य को जाएंगे।
- जनपद बागेश्वर व पिथौरागढ़ से हल्द्वानी को जाने वाले समस्त चौपहिया/भार वाहन दिन में समय एक बजे तक धारानौला से करबला होते हुए या पाण्डेखोला बाईपास से लोअर माल रोड होते हुए अपने-अपने गंतव्य को जाएंगे।
- माल रोड अल्मोड़ा पर सुबह 6 बजे से दोपहर एक बजे तक वन वे व्यवस्था लागू रहेगी। इस अवधि में कोई भी चौपहिया वाहन लक्ष्मेश्वर से शिखर की तरफ प्रवेश नहीं करेगा।
- टैक्सी स्टैण्ड तिराहे से चौघानपाटा करबला की तरफ प्रातः समय 6 बजे से दोपहर एक बजे तक कोई भी चौपहिया वाहन प्रवेश नहीं करेगा।
- समस्त भारी वाहनों के लिए करबला से माल रोड अल्मोड़ा नगर की तरफ सुबह 6 बजे तक प्रवेश की अनुमति रहेगी। इसके बाद दोपहर एक बजे से तीन बजे तक अनुमति
Prior to an outbreak, the infected area may tingle, itch, or cause pain.
It is possible to pharmacy review tramadol . Get one now!
In the first stages of HIV infection, most people will have very few, if any, symptoms.