जसपुर की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, एक कर्मचारी जिंदा जला, दो झुलसे, 22 को रेस्क्यू किया

उत्तराखंड उधम सिंह नगर

काशीपुर : उधम सिंह नगर जिले के जसपुर में आधी रात को एक फैक्ट्री में आग लग गई। कुछ ही देर में आग भयानक हो गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने में जुट गईं। लेकिन आग इतनी भीषण थी कि एक युवक की मौके पर ही जनकर मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से झुलस गए। जिनको हायर सेंटर बरेली में भर्ती कराया गया है। घटना का कारण एलपीजी प्लांट से गैस रिसाव बताया जा रहा है।

जसपुर में नादेही रोड पर सिडकुल की श्री शानदार फाइबर इंडस्ट्रीज है। फैक्ट्री में रात करीब एक से दो बजे के बीच एलपीजी सिलेंडर से गैस रिसाव हुआ और आग लग गई। जिस समय आग लगी उस समय फैक्ट्री में दो दर्जन से अधिक कर्मचारी मौजूद थे। आग लगने से उनमें अफरा तफरी मच गई। जैसे तैसे फैक्ट्री से 22 कर्मचारियों को सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया।

हादसे में अभय की मौत, दो झुलसे
हादसे में अभय राजपुर निवासी 29 वर्षीय अर्जुन त्यागी की मौके पर मौत हो गई, जबकि जसपुर के पास ग्राम मडुआखेड़ा निवासी संजय कुमार और उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती गांव अभयराजपुर निवासी राहुल कुंअर गंभीर रूप से झ़लस गए। जिन्हें उपचार के लिए काशीपुर भेजा गया। जहां से दोनों को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया। गंभीर हालत देखते हुए वहां से बरेली रेफर कर दिया गया।

घंटों लगे आग पर काबू पाने में
देर रात लगी आग बुझाने में पहले फैक्ट्री कर्मचारी ने ही काफी मशक्कत की। इसके साथ ही जसपुर, काशीपुर और बाजपुर से दमकल विभाग की छह गाड़ियां और तीन गाड़िया निजी फैक्ट्री से मंगा ली गयीं। फैक्ट्री में आग लगने से लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। लगातार फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा 8 से 9 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

6 thoughts on “जसपुर की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, एक कर्मचारी जिंदा जला, दो झुलसे, 22 को रेस्क्यू किया

  1. Take off problems of erection. Follow this link cialis online pharmacy uk is 24/7.
    Volume 37, Issue 4, July 2012, Pages 297—301The Contribution of Radiotelemetry to the Advancement of Thermoregulatory ResearchIn earlier studies it has been found that rats respond to intracerebroventricular i.

  2. продамус промокод скидка [url=http://krut.forumno.com/viewtopic.php?id=6698#p26083/]http://krut.forumno.com/viewtopic.php?id=6698#p26083[/url] .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *