द्वाराहाट। उत्तराखंड के द्वाराहाट में भौंरा गांव में गुलदार ने एक साथ दो महिलाओं और एक युवक पर हमला कर दिया। इनमें मां को बचाने के लिए गुलदार का सामना करने वाला एक युवक भी शामिल है। गुलदार के हमले में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रानीखेत रेफर कर दिया। इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है।
घटना द्वाराहाट नगर से तीन किमी दूर भौरा गांव की है। शाम के समय गांव की बचुली देवी और पुष्पा देवी घर के आंगन के पास ही घरेलू काम कर रही थी अचानक घात लगाए गुलदार ने दोनों पर हमला कर किया। गुलदार एक महिला को घायल कर घसीटकर ले जाने लगा था। इस दौरान बीच बचाव में आई दूसरी महिला पर भी गुलदार ने हमला कर दिया।
बाहर आवाज आने पर घर के अंदर से पुष्पा देवी का बेटा सुमित भी बीच-बचाव में कूद पड़ा। मां समेत दो महिलाओं पर हमला कर होते देख गुलदार से भिड़े सुमित भी घायल हो गया। हमले में सुमित समेत तीनों लोग लहुलूहान हो गए। शोर मचने पर गुलदार गांव से भाग गया। ग्रामीणों की मदद से तीनों घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया। घायल बचुली देवी और सुमित को प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने रानीखेत रेफर कर दिया।
ग्रामीण कर रहे थे पिंजरा लगाने की मांग
ग्रामीणों का कहना है कि बीते तीन-चार माह से क्षेत्र में गुलदारों का आतंक मचा हुआ है। वह लोग लंबे समय से क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग उठा रहे थे। ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग की अनदेखी के कारण आज ये घटना घटी है। ग्रामीणों ने इस घटना के लिए वन विभाग को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने जल्द गांव में पिंजरा लगाने की मांग उठाई है।
mexico pharmacy: mexican pharmacy – reputable mexican pharmacies online
먹튀 예방을 위해 모두가 함께 노력합시다 !! 방문하다 먹튀레이더