रुद्रपुर। राज्य स्तरीय अंडर-15 बालक फुटबाल प्रतियोगिता के पहले दिन मंगलवार को टिहरी, हरिद्वार, पौड़ी, चंपावत और देहरादून ने जीत दर्ज की।
खेल निदेशालय व उत्तराखंड फुटबाल संघ की ओर से मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुरू हुई छह दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का पहला मैच टिहरी व रुद्रप्रयाग के बीच खेला गया। इसमें टिहरी 5-1 से विजयी रही। दूसरा मैच हरिद्वार व अल्मोड़ा के बीच खेला गया। इसमें हरिद्वार 3-0 से विजयी रहा। तीसरा मैच पौड़ी व मुनस्यारी की टीम के बीच खेला गया। इसमें पौड़ी 5-0 से जीत हासिल की। चौथा मैच उत्तरकाशी व चंपावत के बीच खेला गया जिसमें चंपावत 7-0 से विजयी रहा। दिन का पांचवां और अंतिम मैच देहरादून व रुद्रप्रयाग के बीच खेला गया जिसमें देहरादून ने 7-0 से जीत हासिल की।
इससे पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुख्य कोषाधिकारी डॉ. पंकज कुमार शुक्ला व विशिष्ट अतिथि उत्तरांचल ओलंपिक संघ के महासचिव डॉ. डीके सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया। वहां जिला क्रीड़ाधिकारी अख्तर अली, उप क्रीड़ाधिकारी वरुण बेलवाल, फुटबाल कोच सतनाम बाला, चम्पा मटियाली, आयुष, दीक्षित, आर्यन, अंशुमान पवार आदि थे। संवाद