युवा हो जाएं तैयार, समूह-ग के तहत 71 विभागों में 445 पदों पर निकली भर्ती

उत्तराखंड देहरादून

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने समूह-ग भर्ती के तहत बुधवार को प्रदेश के 71 विभागों में कनिष्ठ सहायक के 445 पदों के लिए विज्ञापन जारी कर दिया। इन पदों के लिए 20 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

भर्तियों के लिए जारी विज्ञापन में विभागवार पदों की संख्या के साथ ही अर्हता की भी जानकारी दी गई है। उम्मीदवारों की आयु 18 से 42 वर्ष होनी चाहिए। अभी तक आयोग ने पुलिस आरक्षी, पटवारी लेखपाल, वन आरक्षी, सहायक लेखाकार, बंदीरक्षक की जो भर्ती जारी की है, उसमें आवेदन शुल्क का प्रावधान नहीं था, लेकिन इस भर्ती में उम्मीदवारों को शुल्क देना होगा। क्योंकि इसके लिए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पहले आवेदन नहीं मांगे थे।

निर्धारित शुल्क
जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस- 176.55 रुपये
एससी, एसटी- 86.55 रुपये
दिव्यांग- 26.55 रुपये
अनाथ बच्चे- कोई शुल्क नहीं

किस विभाग में कितने पदों पर भर्ती
शहरी विकास निदेशालय 04
नगर पालिका मंगलौर 02
नगर पालिका बागेश्वर 01
नगर पालिका जोशीमठ 02
नगर पालिका गौचर 01
नगर पालिका पौड़ी 02
नगर पालिका नरेंद्रनगर 01
नगर पालिका बड़कोट- 01
नगर पंचायत दिनेशपुर 02
नगर पालिका रुद्रप्रयाग 01
नगर पालिका महुआखेड़ा 01
नगर पंचायत शक्तिगढ़ 01
नगर पंचायत कीर्तिनगर 01
नगर पालिका मुनिकीरेती 01
आबकारी विभाग 01
परिवहन आयुक्त 07
परिवहन विभाग संभाग 32
लघु सिंचाई विभाग 04
अर्थ एवं संख्या विभाग 07
अल्पसंख्यक कल्याण 07
होमगार्ड विभाग मुख्यालय 01
होमगार्ड विभाग जनपद 12
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण 02
उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति 02
डीएलएसए नैनीताल 01
एडीआर उच्च न्यायालय परिसर 01
डीएलएसए अल्मोड़ा 01
डीएलएसए बागेश्वर 01
डीएलएसए पौड़ी 01
डीएलएसए हरिद्वार 01
डीएलएसए दून 01
डीएलएसए चंपावत 01
डीएलएसए चमोली 01
पिथौरागढ़ 01
उत्तरकाशी 01
ऊधमसिंह नगर 01
टिहरी 01
रुद्रप्रयाग 01
एडीआर ऊधमसिंह नगर 01
एडीआर हरिद्वार 01
एडीआर उत्तरकाशी 01
वाणिज्य कर अधिकरण 02
संभागीय खाद्य नियंत्रक कार्यालय गढ़वाल 07
संभागीय खाद्य नियंत्रक कार्यालय कुमाऊं 07
न्यायिक एवं विधिक अकादमी 02
निदेशालय विभागीय लेखा 03
निदेशालय पंचायती राज 01
राजस्व विभाग 01
श्रम विभाग 05
विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी अल्मोड़ा 01
डीएसओ रुद्रप्रयाग 05
डीएसओ पौड़ी 06
चमोली 07
अल्मोड़ा 09
हरिद्वार 07
उत्तरकाशी 05
नैनीताल 06
पिथौरागढ़ 06
टिहरी 06
सूचना एवं लोकसंपर्क 14
राजस्व पुलिस एवं भूलेख सर्वेक्षण संस्थान अल्मोड़ा 01
अभियोजन विभाग 05
सेवायोजन विभाग 28
नगर एवं ग्राम नियोजन 01
ग्रामीण निर्माण विभाग 24
युवा कल्याण प्रांतीय रक्षक दल 06
डेरी विकास विभाग 03
राज्य कर विभाग 138
गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग 03
लेखा परीक्षा 05
कलेक्ट्रेट अधिष्ठान 18

अगली भर्ती कृषि विभाग की
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग अब अगली भर्ती कृषि विभाग में चारा सहायक, खाद्य प्रसंस्करण शाखा वर्ग-2, सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-3 के 463 पदों पर भर्ती निकालेगा। फिलहाल दिसंबर में कोई नई भर्ती शुरू नहीं होगी। आयोग अगले साल जनवरी के दूसरे सप्ताह में यह भर्ती निकालेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *