देहरादून। विश्व दिव्यांग दिवस पर समाज कल्याण विभाग ने उत्कृष्ट दिव्यांग कर्मचारियों, खिलाड़ियों और रोजगाररत सेवायोजकों को राज्यस्तरीय दक्षता पुरस्कार से सम्मानित किया। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दिव्यांगजनों को उन्हीं के बीच जाकर सम्मान प्रदान किया। बजाज इंस्टीटयूट फॉर लर्निंग के छात्र-छात्राएं मूक भाषा में राष्ट्रगान प्रस्तुत किया। सुभाष रोड स्थित लॉर्ड वेंकटेश वेडिंग प्वाइंट में कार्यक्रम आयोजित हुआ।
See incredible savings when you propecia discount pharmacy at low prices, you need to compare online offers
Let your doctor know if you have genital herpes, even if you are not having an outbreak.