देहरादून। परिवहन व्यवसाय से जुड़े ऑटो-विक्रम, सिटी बस संचालकों ने सोमवार को डीजल वाले ऑटो और विक्रमों को हटाने के विरोध में लैंसडौन चौक पर प्रदर्शन किया। साथ ही ऑटोमेटिक फिटनेस सेंटर का भी जमकर विरोध किया। इस दौरान सरकार और आरटीओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। परिवहन व्यवसाइयों ने ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर लालतप्पड़ में खोलने पर नाराजगी जताई। उत्तराखंड विक्रम और ऑटो-रिक्शा परिवहन महासंघ के आहवान पर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान विजय वर्धन डंडरियाल, विनय सारस्वत, इंद्रजीत कुकरेजा आदि मौजूद थे।
Insightful piece