वनंतरा रिसार्ट प्रकरण : आरोपितों के नार्को टेस्ट को लेकर अदालत में याचिका दायर, एसआइटी ने दिया प्रार्थना पत्र

उत्तराखंड पौड़ी गढ़वाल

कोटद्वार : वनंतरा रिसार्ट प्रकरण के आरोपितों के नार्को टेस्‍ट करवाने की अनुमति के लिए पुलिस ने अदालत में याचिका दायर की है। इसी साल सितंबर में रिसार्ट की महिला कर्मचारी की हत्‍या कर दी गई थी।

अनैतिक कार्य के लिए दवाब डालने के आरोप
उस पर रिसार्ट में आने वाले वीआइपी को विशेष सेवा देने के लिए दबाव डाले जाने का आरोप है। रिसार्ट के स्‍वामी पुलकित आर्य और उसके दो प्रबंधकों पर महिला कर्मचारी की हत्‍या, साक्ष्‍य छिपाने और अनैतिक कार्य के लिए दवाब डालने के आरोप हैं। 

घटना से जुड़े कुछ रहस्‍य सामने आने बाकी है, इसके लिए पुलिस आरोपितों का नार्को टेस्‍ट कराने की अनुमत‍ि मांग रही है। टेस्ट की अनुमति को लेकर एसआइटी ने मंगलवार को कोटद्वार में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी की अदालत में प्रार्थना पत्र दाखिल किया है। मामले की जांच कर रहे सीआईयू प्रभारी राजेंद्र सिंह खोलिया की ओर से यह प्रार्थना पत्र दिया गया है।

 

1 thought on “वनंतरा रिसार्ट प्रकरण : आरोपितों के नार्को टेस्ट को लेकर अदालत में याचिका दायर, एसआइटी ने दिया प्रार्थना पत्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *