उत्‍तराखंड के दामाद बने टीवी के मशहूर ‘मामा जी’, पिथौरागढ़ की मीनाक्षी संग लिए सात फेरे

उत्तराखंड देहरादून

देहरादून: टीवी शो पर कामेडी का तड़गा लगाने वाले कामेडियन, अभिनेता परितोष त्रिपाठी शुक्रवार को पिथौरागढ़ निवासी मीनाक्षी के साथ विवाह के बंधन में बंध गए।

किमाड़ी के अतरक्षिया रिसार्ट में विवाह संपन्न हुआ। इस दौरान बालीवुड की हस्तियों ने विवाह में शिरकत की। परितोष त्रिपाठी डांस रियलिटी शो सुपर डांसर में मामा जी के नाम से काफी प्रसिद्ध हैं।

मेहमानों के लिए पहाड़ी व्यंजन भी परोसे गए
किमाड़ी के अतरक्षिया रिसार्ट में बीते गुरुवार को मेहंदी की रस्म पूरी हुई थी। शुक्रवार सुबह से ही कई बालीवुड कलाकार पहुंचने का दौर शुरू हुआ। मेहमानों के लिए पहाड़ी व्यंजन भी परोसे गए। वहीं संगीत में ढोल नगाड़ों पर खूब झूमे। बालीवुड प्रोड्यूसर सुमित अदलखा ने बताया कि रात विवाह की रस्म हुई।

परितोष त्रिपाठी रियलिटी डांस शो में एंकरिंग के लिए मशहूर
इस दौरान अभिनेता पंकज त्रिपाठी, गीता कपूर सहित अन्य अभिनेता और अभिनेत्री भी मौजूद थे। वहीं कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी विवाह में शामिल हुए। बिहार गोपालगंज के रहने वाले परितोष त्रिपाठी रियलिटी डांस शो में एंकरिंग के लिए मशहूर हैं।

कई टीवी सीरियलों में भी काम किया
परितोष त्रिपाठी डांस शो में गीता कपूर के साथ भी कार्य कर चुके हैं। परितोष वर्ष 2018 में काशी इन सर्च आफ गंगा व फिल्म लूडो में अभिनय कर चुके हैं। टीवी शो हंसी का तड़का, न बोले तुम ना मैने कुछ कहा, पिया रंगरेज, झप्पी जेड जैसे कई टीवी सीरियलों में भी काम किया है।

पहाड़ी टोपी लगाए दिखे पंकज त्रिपाठी
परितोष त्रिपाठी की प्री-वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी दिखाई दी। जहां कई सेलिब्रिटी ने उन्हें बधाई भी दी। तस्वीर में परितोष की पत्नी मीनाक्षी और अभिनेता पंकज त्रिपाठी नजर आए। पंकज त्रिपाठी वर-वधू को आशीर्वाद देते हुए पहाड़ की टोपी लगाए दिखे।

4 thoughts on “उत्‍तराखंड के दामाद बने टीवी के मशहूर ‘मामा जी’, पिथौरागढ़ की मीनाक्षी संग लिए सात फेरे

  1. More people are using the internet to look for a soma us pharmacy at discounted prices
    However, a serious health problem can occur when a part of the blood clot breaks off and travels to the lungs causing a blockage.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *