देहरादून। देहरादून से जौलीग्रांट एयरपोर्ट को जाने वाले रायपुर-थानो मार्ग पर भोपालपानी में बने मोटर पुल में एक बार फिर से धंसाव शुरू हो गया है। मंगलवार रात से यहां यातायात प्रभावित हो रहा है। एक साइड के वाहन पुल के नीचे से गुजारे जा रहे हैं। पिछले साल भी इस पुल की एप्रोच रोड का एक हिस्सा धंस गया था। रायपुर थाना अध्यक्ष मनमोहन नेगी ने बताया कि भोपाल पानी स्थित पुल का एप्रोच रोड धंस गया है। ऐसे में देहरादून से थानों की तरफ जाने वाला ट्रैफिक पुल के नीचे के मार्ग से भेजा जा रहा है। क्योंकि अप्रोच रोड का यही हिस्सा धंसा है। वहीं थानों से दून की तरफ आने वाला ट्रैफिक पुल के उपर से ही आ रहा है।
Insightful piece
진짜 믿고 사용할 수 있는 사이트가 생겨서 기쁩니다 !! 방문하다 먹튀레이더