दून के सचिन ऑस्ट्रेलिया में कर रहे क्रिकेट मैचों का लाइव प्रसारण, लोकल मैच भी दिखाते हैं लाइव

उत्तराखंड देहरादून

 

देहरादून। क्रिकेट की दिवानगी रखने वालों के लिए देहरादून के सचिन यादव का स्टार्टअप नया अनुभव लेकर आया है। वह स्थानीय स्तर पर होने वाले क्रिकेट मुकाबले का लाइव प्रसारण कराते हैं। वे अपने यू-टयूब चैनल ‘सेट स्पोटर््स लाइव पर लोकल मैच दिखाते हैं। इसके लिए उन्होंने ‘एक्टीम लाइव कंपनी खोली है। सिर्फ लोकल मैच ही नहीं सचिन विदेशों में भी बड़े इवेंटों में लाइव प्रसारण का अहम हिस्सा रहते हैं। देश में क्लब स्तर के मैच से लेकर विभागीय-कॉरपोरेट टूर्नामेंट, उत्तराखंड गोल्ड, कप, विजय हजारे ट्रॉफी की लाइव कवरेज कर चुके हैं।

सचिन को यह आइडिया दून तनुष क्रिकेट अकादमी में आया था, जब उत्तराखंड कॉरपोरेट लीग के मैच में एक टीम ने बीस ओवर में 330 रन बना डाले थे। इस मैच में तत्कालीन सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और तत्कालीन वित्त मंत्री प्रकाश पंत भी खेले थे। लेकिन, उस मैच का कोई वीडियो नहीं है। उन्हें लगा कि ऐसे मैचों का भी लाइव प्रसारण होना चाहिए। सचिन ने आईटी कंपनी की 14 साल की नौकरी छोड़ दी और काम में जुट गए। उन्होंने दून में जल निगम, सचिवालय क्रिकेट से लेकर अफगानिस्तान-आयरलैंड सीरीज के मैच और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के मैचों को पूरे सीजन लाइव सर्विस दी। दून में इस साल हुई रोड सेफटी सीरीज में 13 कैमरों की सर्विस उनकी थी। लाइव कवरेज के लिए उनके पास 12 लोगों की टीम है।

मलिक को पहली बार दिखाया लाइव
सचिन ने अभी तक भारतीय क्रिकेट के कई युवा सितारों के मुकाबलों को लाइव दिखाया है, जिनमें प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, राहुल तेवतिया, ऋषि धवन, अर्शदीप सिंह शामिल हैं। युवा सनसनी उमरान मलिक पहली बार उनके यू-टयूब चैनल पर ही लाइव दिखे थे। क्रिकेट के अलावा वे बैडमिंटन और टीटी खेलों को भी लाइव दिखाते हैं। छोटे स्तर पर मैच को लाइव दिखाने का खर्चा पांच हजार से पचास हजार तक आता है। उत्तराखंड से बाहरी शहरों के लिए यह खर्चा अधिक है।

सेमी डीआरएस की भी दे रहे सुविधा
क्रिकेट प्रसारण को बेहतरीन बनाने के लिए ब्रॉडकॉस्ट कंपनियां अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग करती हैं। हॉक आई, वर्चुअल आई ऐसी ही तकनीक हैं। सचिन भी अपने प्रसारण में सेमी डीआरएस तकनीक का प्रयोग कर रहे हैं, जिससे रिव्यू लेने पर थर्ड अम्पायर को स्पष्ट निर्णय लेने में मदद मिलती है। अब उनका प्रयास अपने चैनल को ओटीटी प्लेटफार्म पर ले जाना है। सचिन के मुताबिक, वे बिल्कुल बेसिक स्तर पर छुपी प्रतिभा को टीवी पर आने का अहसास दिलाना चाहते हैं। अभी वे 18 से 23 दिसंबर तक ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में छह देशों की सीरीज की लाइव कवरेज को रवाना हो गए हैं।

31 thoughts on “दून के सचिन ऑस्ट्रेलिया में कर रहे क्रिकेट मैचों का लाइव प्रसारण, लोकल मैच भी दिखाते हैं लाइव

  1. Excellent prices can be found when you use online discounts to [url=https://allamericapharmacy.com/]hydrocodone india pharmacy[/url] after comparing prices
    When mold spores land on a damp spot they can begin to grow, digesting the material they are growing on as they do so.
    https://allamericapharmacy.com/

  2. купить красный аттестат [url=https://russa-diploms.ru/]купить красный аттестат[/url] .

  3. диплом старого образца купить [url=https://arusak-diploms.ru/]диплом старого образца купить[/url] .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *