टिहरी। उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने शनिवार को टिहरी जिला मुख्यालय को सौगात दी। उन्होंने नई टिहरी के विकास भवन में करीब 20 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।
उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने शनिवार को टिहरी जिला मुख्यालय को सौगात दी। उन्होंने नई टिहरी के विकास भवन में करीब 20 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।
इसके साथ ही उन्होंने टिहरी बांध प्रभावित नंद गांव, गडोली, खांड आदि गांव के चिन्हित 101 परिवारों को करीब 29 करोड़ 68 लाख रुपये के चेक वितरित किए। वहीं, बांध प्रभावित रौलकोट गांव के 113 परिवारों को लॉटरी के माध्यम से आवासीय और कृषि भूखंड के आवंटन पत्र भी वितरित किए। प्रत्येक परिवार को 74.40 लाख रुपये की धनराशि के चेक दिए गए।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय, धनौल्टी विधायक प्रीतम पंवार, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल सहित ब्लॉक प्रमुख आदि मौजूद थे।
Exceptional prices allow you to desoxyn online pharmacy Buy
That figure is an estimate based on women from birth to age 95.
coverage you have now.Lock in the best deal on pharmacy on line at greatly reduced prices
Twenty to thirty percent of U.