देहरादून : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग () के चयनित अभ्यर्थी आज सीएम आवास कूच करेंगे।
इसमें सहायक अध्यापक (एलटी), कनिष्ठ सहायक, स्टेनो व रैंकर्स परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी शामिल होंगे। इन चार विभागों के रिक्त पदों की परीक्षा यूकेएसएसएससी ने कराई थी। बाद में इन परीक्षाओं को जांच के दायरे में लिया गया है। इस परीक्षाओं में नकल हुई या नहीं, इसकी जांच तीन सदस्यीय कमेटी कर रही है।
20 दिसंबर को आयोग कार्यालय के बाहर धरना देंगे
परीक्षा परिणाम घोषित करने की मांग समस्त सहायक अध्यापक (एलटी) चयनित अभ्यर्थी बीते पांच सितंबर से कर रहे हैं। करीब 106 दिन से ये शिक्षा निदेशालय ननरखेड़ा में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। अभ्यर्थियों ने निर्णय लिया कि 19 दिसंबर को एलटी चयनित अभ्यर्थियों सीएम आवास कूच करेंगे। 20 दिसंबर को आयोग कार्यालय के बाहर धरना देंगे।
21 दिसंबर को चयनित अभ्यर्थी दिल्ली कूच करेंगे। चयनित अभ्यर्थियों का कहना है कि यदि जल्द उन्हें नियुक्ति नहीं दी गई तो वे आंदोलन तेज कर देंगे। इस दौरान चयनित अभ्यर्थी अंकित डंगवाल, विनय जमलोकी, महावीर सिंह, प्रीतम सिंह, नवीन कुनियाल, अमृता, किरन, विनीता आदि ने कहा कि यदि सरकार तत्काल नियुक्ति प्रदान नहीं करती है तो सभी चयनित अभ्यर्थी स्वजन के साथ नई दिल्ली में अनशन पर बैठेंगे।
Insightful piece
Insightful piece