डोईवाला में देर रात हाथी ने मचाया उत्पात, कोटद्वार में एक महिला को उतारा मौत के घाट

उत्तराखंड देहरादून

डोईवाला : नकरौंदा क्षेत्र में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं कोटद्वार में लैंसडौन वन प्रभाग के अंतर्गत सुखरो बीट में हाथी के हमले में एक महिला की मौत हो गई है। दो अन्य महिलाओं ने किसी तरह मौके से भाग अपनी जान बचाई। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।

बाउंड्री तोड़कर हाथी घर के आंगन में प्रवेश कर गया
सोमवार को रात को भी नकरौंदा में किसान लखबीर सिंह के घर की बाउंड्री तोड़कर हाथी घर के आंगन में प्रवेश कर गया। जब घर के लोगों ने हाथी को भगाने का प्रयास किया तो हाथी उन पर हमला करने के लिए दौड़ पड़ा। इससे पहले रविवार की रात भी हाथी ने उनके खेतों की बाउंड्री तोड़ दी थी। यहां लगातार हाथी खेतों में फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है।

वन विभाग की गश्त की पोल भी खुल रही
खुलेआम मार्ग पर घूम रहे हाथी की लगातार आवाजाही से वन विभाग की गश्त की पोल भी खुल रही है। वन विभाग सोया हुआ है तो वहीं हाथी आबादी क्षेत्र में प्रवेश कर फसलों के नुकसान के अलावा अब लोगों पर हमला भी कर रहा है। जिससे ग्रामीणों में बेहद नाराजगी है। किसान लखबीर सिंह ने वन विभाग के उच्चाधिकारियों से हाथी की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।

कुछ दिनों से लगभग 14 हाथी इस क्षेत्र में सक्रिय
पिछले कुछ दिनों से लगभग 14 हाथी इस क्षेत्र में सक्रिय हैं। यहां के किसानों की फसलों को तहस-नहस करने में लगे हैं। इस मामले को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने भी अब आंदोलन की चेतावनी दी है।

किसान लखबीर सिंह ने बताया कि बीती रविवार रात्रि उनकी चहारदीवारी हाथी ने तोड़ दी और फसल को भी नुकसान पहुंचाया। उन्होंने बताया कि उनकी गेहूं की फसल को हाथी कई बार बर्बाद कर चुके हैं। प्रतिवर्ष उन्हें लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ता है।

उन्होंने बताया कि अभी तक उन्हें ना ही पूर्व में हुए नुकसान का मुआवजा मिला है और ना ही वन विभाग इस मामले को लेकर गंभीर है। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह खालसा ने कहा कि यदि वन विभाग ने हाथी की रोकथाम के लिए ठोस कदम नहीं उठाया तो ग्रामीण धरना- प्रदर्शन करेंगे।

वहीं लच्छीवाला के वन क्षेत्राधिकारी घनानंद उनियाल ने कहा कि हाथियों की रोकथाम के लिए गश्त बढ़ा दी गई है। जल्द सोलर फेंसिंग को भी दुरुस्त किया जाएगा। उन्होंने बताया गांव के ही कुछ लोग इन तारों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। जिससे हाथी गांव में घुस कर फसल को चौपट कर रहे हैं।

5 thoughts on “डोईवाला में देर रात हाथी ने मचाया उत्पात, कोटद्वार में एक महिला को उतारा मौत के घाट

  1. If prices for prime rx pharmacy shipped to your door in low-cost high-value deal
    Individuals who have been exposed or suspect they have been exposed to asbestos fibers on the job, through the environment, or at home via a family contact should inform their doctor about their exposure history and whether or not they experience any symptoms.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *