उत्तराखंड में बर्फबारी के बीच मनेगा नया साल

उत्तराखंड देहरादून

 

देहरादून। उत्तराखंड में नया साल बर्फबारी के बीच मनेगा। उत्तराखंड में 26 दिसंबर के बाद पश्रिचमी विक्षोभ्ज्ञ सक्रिय होने की उम्मीद है। बड़ी संख्या में पर्यटक धनौल्टी, औली, हर्षिल, नैनीताल, मसूरी आदि पर्यटन स्थलों में घूमने आते हैं। मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, 26 दिसंबर के बाद उत्तराखंड में बारिश और पहाड़ों में बर्फबारी हो सकती है।

तीन सप्ताह बीतने को हैं, लेकिन इसके बाद भी दिसंबर में बारिश नहीं हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक, पश्रिचमी विक्षोभ सक्रिय नहीं होने से यह स्थिति बनी है। मौसम केंद्र निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों और अफगानिस्तान में पश्रिचमी विक्षोभ सक्रिय है। 26 के बाद पहाड़ी क्षेत्र खासकर उत्तरकाशी, चमोली में इसके सक्रिय होने और 3500 मीटर उंचाई में बर्फबारी के आसार बन रहे हैं।

 

1 thought on “उत्तराखंड में बर्फबारी के बीच मनेगा नया साल

  1. Using the internet, you can find a best online pharmacy viagra and save the money for other purchases.
    Posted 6 August 2015 at 01:20 GMT in AnginaDoes anyone else find travelling brings on angina attacks, mine seem to come on all over the place at the moment, when they’re usually at rest and during night time.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *