देहरादून। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। आरोप है कि कंपनी के डायरेक्टर एवं निदेशक ने सौ के करीब व्यक्तियों से 30 लाख रूपये ठग लिए। शहर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। केशर सिंह राणा निवासी दून लारेंस एकेडमी मोहनपुर प्रेमनगर ने बताया कि देवांचल कंस्ट्रक्शन कंपनी जिसका कार्यालय घंटाघर में है, ने 2019 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पौंधा में फ्लैट बनाने का दावा किया था।
इसके संचालकों ने करीब 100 लोगों से 30-30 हजार रूपये ले लिए। तीन साल हो जाने के बाद भी कंपनी की ओर से भूमि तक का अधिग्रहण नहीं किया गया। उन्होंने कंपनी के डायरेक्टर देव कुश और चेयरमैन जयप्रकाश से कई बार आग्रह किया कि वह फ्लैट नहीं दे सकते तो उनके रूपये वापस कर दें। पर, आरोपी उन्हें बहलाते रहे। शहर कोतवाल विद्याभूषण नेगी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है कि आरोपितों ने कितने व्यक्तियों से ठगी की है।
Excellent write-up
great article