देहरादून। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय की ओर से 24 दिसंबर को राज्य में सात स्थानों पर पासपोर्ट मेला लगाया जाएगा। इसमें पहले से ऑनलाइन अपाइंटमेंट लेने वालों को मौका मिलेगा।
क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विजय शंकर पाण्डेय ने बताया कि पासपोर्ट के ज्यादा आवेदन और तेजी से प्रक्रिया को निपटाने को लिए पासपोर्ट मेले आयोजित किए जाते हैं। आगामी 24 दिसंबर को क्षेत्रीय पासपोर्ट सेवा केंद्र हाथीबड़कला, पीओपीएसके सेंटर अल्मोड़ा, नैनीताल, काठगोदाम, रूद्रपुर, रूड़की और श्रीनगर में पासपोर्ट मेला लगेगा। इसमें नए पासपोर्ट बनाने के साथ ही दोबारा जारी होने वाले पासपोर्ट की प्रक्रिया होगी। आवेदकों को इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण कर अपाइंटमेंट लेना होगा। इसमें आवेदन करने वालों को मेले में उपस्थित नहीं होने पर दोबारा आवेदन का मौका नहीं मिलेगा।
Insightful piece
Insightful piece
My we ask, how as the lump detected?
Where can I find publications that discuss pharmacy2u levitra from an online pharmacy?
Here is a link to her blog, with some specific posts linked on how to help a blind dog.