हल्द्वानी। रेलवे भूमि अतिक्रमण को लेकर आज रेलवे के अफसर हल्द्वानी पहुंचेंगे। डीएम धीरज गर्ब्याल की मौजूदगी में गौलापार सर्किट हाउस में विभिन्न विभागों की बैठक में रेलवे भी शामिल रहेगा। इसी बैठक में रेलवे के अफसर प्रशासन को अपनी कार्ययोजना की जानकारी देंगे। कुल मिलाकर अतिक्रमण कब से ढहाया जाएग, इसपर आज फैसला ले लिया जाएगा। इसके साथ ही अतिक्रमण हटाने को लेकर अन्य विभागों को दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। अतिक्रमण हटाने को लेकर इस बैठक को अहम माना जा रहा है।
Insightful piece