सीवर लाइन के लिए सड़क खुदाई से जुड़ी समस्याएं टोल फ्री नंबर पर दर्ज कराएं

उत्तराखंड देहरादून

सीवर लाइन के लिए सड़क खुदाई से जुड़ी समस्याएं टोल फ्री नंबर पर दर्ज कराएं

देहरादून। उत्तराखंड शहरी क्षेत्र विकास एजेंसी ‘यूयूएसडीए’ की परियोजनाओं की निगरानी के लिए जिलास्तरीय अनुश्रवण एवं परामर्श समिति ‘डीएलएमएसी’ गठित की गई है। विकास भव0न में सीडीओ झरना कमठान की अध्यक्षता में समिति की बैठक हुई।

समिति के सदस्य सचिव एवं यूयूएसडीए के परियोजना प्रबंधक विपिन तिवारी ने बताया कि बंजारावाला और मोथरोवाला में पेयजल कार्यों के लिए 137 किमी लक्ष्य के सापेक्ष 43 किमी कार्य हो चुका है। बंजारावाला, मोथरोवाला, यमुना कालोनी, देहराखास, रिंगरोड, नत्थनपुर, मोहकमपुर, मिंयावाला, हर्रावाला क्षेत्रों में 259 किमी में से 131 किमी सीवरेज लाइन का कार्य चल रहा है। इसमें घरेलू पेयजल और सीवरेज करेक्शन का कार्य भी चल रहा है। सीडीओ ने यूयूएसडीए से अधिकारियों को निर्देश दिए कि दौड़वाला और नकरौंदा में निर्माणाधीन सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के कार्यों में तेजी लाएं।

सड़कों में सीवर बिछाने का कार्य छोटे-छोटे खंडों में किया जाए, ताकि नागरिकों को दिक्कत न हो। सड़क बनाने के कार्य में गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए। तिवारी ने बताया कि नागरिकों की सुविधा के लिए टोल फ्री नंबर 18001804159 और शिकायल निवारण प्रकोष्ट बनाया गया है। दर्ज शिकायतों का निस्तारण किया जा रहा है। बैठक में सहायक अभियंता अमित कुमार, पेयजल निगम के अधिशासी अभियंता हेम जोशी, अधिशासी अभियंता दीपक नौटियाल, अजय बेलवाल, नीरज शर्मा , जगदीश पंवार, सिंचाई विभाग से वीएस रावत, बीएस असवाल, नगर निगम से जेपी रतूड़ी, सुपरविजन कंसल्टेंसी से डॉ. युद्ववीर सिंह, तकनीकी सलाहकार रंजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *