यातायात पुलिस ने 30 और 31 दिसंबर के लिए रूट प्लान तैयार कर लिया है। एसपी ट्रैफिक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने बताया कि वाहनों का दबाव सबसे अधिक मसूरी और राजपुर रोड पर रहता है। इसे कम करने के लिए प्लान तैयार किया गया है। सहारनपुर और हरिद्वार रूट से आने वाले वाहनों को कुठाल गेट पर रोका जाएगा। यहां पर्यटकों की होटल में बुकिंग संबंधी चेकिंग की जाएगी।
दिल्ली-सहारनपुर होकर आने वालों के लिए
दिल्ली/रुड़की/सहारनपुर से आने वाले वाहन मोहंड-आशारोड़ी, आईएसबीटी, शिमला बाईपास, सेंट ज्यूड्स चौक, बल्लूपुर चौक, गढ़ी कैंट तिराहा, अनारवाला तिराहा, जोहड़ी गांव, मसूरी रोड, कुठाल गेट होते हुए मसूरी जाएंगे।
दिल्ली से हरिद्वार के रास्ते आने वालों के लिए
हरिद्वार/ऋषिकेश से हर्रावाला, मोहकमपुर फ्लाईओवर, जोगीवाला-पुलिया नंबर-6, रिंग रोड, आईटी पार्क, कृशाली चौक, साईं मंदिर तिराहा, मसूरी डायवर्जन और कुठालगेट होते हुए मसूरी।
वापसी के लिए रूट
मसूरी से कुठाल गेट, ओल्ड राजपुर, राजपुर रोड-साईं मंदिर कृशाली चौक, आईटी पार्क, तपोवन, बाईपास रोड, नालापानी चौक, तपोवन गेट-लाडपुर तिराहा, पुलिया नंबर 6-जोगीवाला से ऋषिकेश/हरिद्वार/आईएसबीटी की ओर वाहन जा सकेंगे।
मसूरी में इनकी लगाई ड्यूटी
एक ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर, एक हेड कांस्टेबल, चार कांस्टेबल, दो सीपीयू और एक क्रेन। पार्किंग व्यवस्था के लिए एक दरोगा, चार कांस्टेबल और एक क्रेन।
पर्यटकों से करें मित्रवत व्यवहार
एसपी ट्रैफिक ने कहा कि भीड़ बढ़ने पर पुलिस और पर्यटकों की अक्सर नोकझोंक होती है। ऐसे में पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया है कि हर हाल में पर्यटकों से मित्रवत व्यवहार करें। कोविड के मद्देनजर जो गाइडलाइन सरकार ने जारी की है उनका भी पालन कराया जाए।
डायवर्जन के रास्ते मसूरी नहीं जाएंगे भारी वाहन
मसूरी डायवर्जन और बाटा घाट चेकपोस्ट से मसूरी आने वाले भारी वाहनों को 31 दिसंबर से एक जनवरी तक सुबह आठ से रात 12 बजे तक प्रतिबंधित किया गया है। केवल आवश्यक सेवा वाले वाहन ही जा सकेंगे।
पुलिस की अपील
– डायवर्ट रूट का ही प्रयोग करें।
-पहाड़ी क्षेत्र में अपने लेन में चलें।
– वाहन पार्किंग स्थल में ही पार्क करें
– शराब पीकर वाहन न चलाएं।
A cada visita a este site, sou recebido com um senso palpável de confiança. É reconfortante saber que posso navegar aqui com tranquilidade. Obrigado por manter os mais altos padrões!
Terima kasih atas posting yang brilian! 👏 Bagaimana saya bisa bergabung dengan blog ini? Dan apakah ada kompensasi yang diberikan?
Keren!
Luar biasa!
Asik!