घटनास्थल पहुंची फॉरेंसिक टीम, दुर्घटनाग्रस्त कार की जांच में जुटे अधिकारी

उत्तराखंड हरिद्वार

 

भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार शुक्रवार को हादसे का शिकार हो गई थी। इसके बाद शनिवार सुबह फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पहुंची। टीम ने पहले गुरुकुल नारसन चौकी में खड़ी ऋषभ की गाड़ी का मौका मुआयना किया। इसके बाद टीम घटनास्थल पर पहुंची और हादसे के कारणों की जांच की।

नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारी और आरटीओ विभाग के अधिकारी भी टीम के साथ वहां पहुंचे। पुलिस टीम का कहना है कि इस दौरान हाईवे पर दुर्घटना स्थल के पास रजवाहे के चलते सड़क की चौड़ाई कम होने को लेकर भी जांच की जाएगी।

बता दें कि शुक्रवार को ऋषभ पंत दिल्ली से रुड़की लौटते वक्त अलसुबह हादसे का शिकार हो गए थे। उनकी कार डिवाइडर की रेलिंग और एक खंभे को टक्कर मारकर संतुलन खो बैठी। फिर हवा में लगभग उड़ती हुई हाईवे के दूसरी तरफ कई पलटियां खाकर करीब 200 मीटर तक घिसटती चली गई। इसके बाद कार में आग लग गई।

17 thoughts on “घटनास्थल पहुंची फॉरेंसिक टीम, दुर्घटनाग्रस्त कार की जांच में जुटे अधिकारी

  1. Blood tests are widely available and do not require an allergy specialist to perform the test.
    If you are ill or in pain your meds are cheaper with cialis dosing too.
    Patients with the classic presentation for appendicitis involving acute abdominal pain typically less than 48hours that has migrated from the umbilicus to RLQ in association with RLQ tenderness may not require any further diagnostic work-up.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *