हरिद्वार जिले में फिर कोरोना की दस्तक, पुलिसकर्मी निकला संक्रमित

उत्तराखंड हरिद्वार

रुड़की: हरिद्वार जिले में फिर कोरोना संक्रमण ने दस्तक दे दी है। कोतवाली रुड़की में तैनात एक पुलिसकर्मी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

जिसके बाद से हड़कंप की स्थिति है। संपर्क में आने वाले अन्य पुलिसकर्मियों की भी कोविड जांच कराई जाएगी। पुलिसकर्मी को आइसोलेट किया जा रहा है।

29 दिसंबर को आरटीपीसीआर जांच कराई गई थी
कोतवाली रुड़की में तैनात एक पुलिसकर्मी हरिद्वार में एक प्रशिक्षण था। जिसके लिए 29 दिसंबर को उसकी आरटीपीसीआर जांच कराई गई थी।

सिविल अस्पताल रुड़की के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ संजय कंसल ने बताया कि पुलिसकर्मी की आरटीपीसीआर जांच पॉजिटिव आई है। पुलिसकर्मी हरिद्वार में प्रशिक्षण ले रहा था।

अन्य पुलिसकर्मियों की भी कोविड जांच कराई जाएगी
पुलिसकर्मी को आइसोलेट कराने के लिए कहा गया है। साथ ही पुलिसकर्मी के संपर्क में आने वाले अन्य पुलिसकर्मियों की भी कोविड जांच कराई जाएगी। पुलिसकर्मी की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। जिले में कोरोना का यह पहला मामला है।

कोरोना के इस वैरीयंट की जांच कराने के लिए जेनेटिक सिक्वेंस के लिए सैंपल दिल्ली भेजा जाएगा। जिससे पता चल सके कि यह कोरोना का कौन सा वैरिंट है। सीएमएस ने बताया कि 29 दिसंबर को 29 व्यक्तियों के सेंपल लिए गए थे। जिसमें केवल एक पॉजिटिव आया है।

1 thought on “हरिद्वार जिले में फिर कोरोना की दस्तक, पुलिसकर्मी निकला संक्रमित

  1. This causes the body to go into shock, and can damage major organs such as the heart and kidneys.
    Big discounts available on https://ivermectinfastmed.com/ buy ivermectin stromectol Buy
    Trigeminal schwannomas are similar except that their presentation, location, and treatment reflect their origin from the fifth rather than the eighth cranial nerve.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *