हल्द्वानी। डिप्लोमा और फर्जी सर्टिफिकेट देने का आरोप लगाते हुए युवाओं का धरना प्रदर्शन शुक्रवार को भी बुद्व पार्क में जारी रहा। इससे पूर्व तीनपानी स्थित विवि के मुख्यालय गेट पर धरना दे रहे युवाओं को बीते गुरूवार को पुलिस ने वहां से हटा दिया था। जिसके बाद इन सभी ने बुद्व पार्क में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया था। इधर, शुक्रवार को भी विवि और उसके सहयोगी संस्थानों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गयी। आंदोलित युवाओं ने सर्टिफिकेट और डिप्लोमा पाठयक्रमों को यूजीसी से मान्यता दिए जाने की मांग की। यहां राकेश पांडे, हरीश चंद्र, प्रहलाद सिंह, इन्दर सिंह, नीरज तिवारी आदि मौजूद रहे।