मुआवजे को लेकर बैठक में तकरार, सचिव ने कहा- मार्केट रेट से अधिक नहीं देंगे

उत्तराखंड देहरादून

 

बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब का गेटवे कही जाने वाली आदि शंकराचार्य की तपस्थली जोशीमठ की भूमि लगातार धंस रही है। अब तक दरार वाले भवनों की संख्या 723 पहुंच गई है। इनमें से 86 भवनों को पूरी तरह से असुरक्षित घोषित कर लाल निशान लगा दिए गए हैं। आज इन भवनों को ढहाने की कार्रवाई शुरू होगी।

व्यापारियों और स्थानीय लोगों के साथ प्रशासन की बैठक जारी है। मुआवजे को लेकर तकरार चल रही है। इस बीच सचिव मुख्यमंत्री मिनाक्षी सुंदरम ने कहा कि व्यापारी भरोसा रखें। पूरा प्रदेश है और सबको देखना है।

1 thought on “मुआवजे को लेकर बैठक में तकरार, सचिव ने कहा- मार्केट रेट से अधिक नहीं देंगे

  1. Use latex or polyurethane condoms or dams when you have sex, and avoid touching any visible warts as condoms or dams may not cover all infected areas.
    You’ll get excellent deals when you https://ivermectinfastmed.com/ stromectol tablets for humans for sale that you probably didn’t know.
    You may have diabetes symptoms and not know it.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *