ऋषिकेश: मुनिकीरेती के तपोवन क्षेत्र में बुधवार को सड़क से गुजर रहे एक विदेशी पर्यटक को सांड ने हमला कर घायल कर दिया। घायल इंग्लैंड से उत्तराखंड घूमने आया था। घायल को राजकीय चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। तपोवन बाजार में बुधवार की दोपहर एक विदेशी पर्यटक ग्रेग (54 वर्ष) इस हमले में घायल हो गया।
इस बीच सामने खड़े एक सांड ने अचानक इन पर हमला कर दिया। सांड के सिंग से विदेशी पर्यटक के गले में चोट आई है। एक राफ्टिंग गाइड और स्थानीय व्यापारी घायल पर्यटक को लेकर राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश पहुंचे जहां घायल को उपचार दिया गया। चिकित्सकों के मुताबिक घायल की हालत अब ठीक है। यह विदेशी पर्यटक स्वर्गाश्रम स्थित एक आश्रम में ठहरा है।
Consult a doctor before actual usage of any of the information in this app.
coverage you have now.Lock in the best deal on lipitor online pharmacy you want to compare costs from pharmacies
Click on the icon to see an image of a lumbar puncture.