ऋषिकेश: एसपीएस राजकीय चिकित्सालय में ठेका सफाई कर्मी और इंजेक्शन रूम में तनाव प्रशिक्षु फार्मासिस्ट के बीच विवाद हो गया। विवाद के चलते सफाई कर्मी के पक्ष में आए लोगों ने फार्मासिस्ट के साथ मारपीट की। मौके पर पुलिस बुलाई गई। दोनों पक्ष ने एक दूसरे के ऊपर आरोप लगाए हैं।
जानकारी के मुताबिक राजकीय चिकित्सालय के इंजेक्शन रूम में तैनात प्रशिक्षु फार्मेसिस्ट अविनाश मिश्रा के साथ यहीं काम करने वाले ठेका सफाई कर्मी सचिन वाल्मीकि का विवाद हो गया। सचिन अपनी पत्नी को इंजेक्शन लगाने यहां आया था।
मामले में सचिन के समर्थन में कुछ लोग चिकित्सालय पहुंचे और उन्होंने इंजेक्शन रूम में तैनात अविनाश मिश्रा की पिटाई कर दी। मौके पर पुलिस बुलाई गई। दोनों पक्ष ने एक दूसरे पर आरोप लगाए हैं। मुख्य चिकित्साधीक्षक के अनुसार पूरे मामले की जांच की जा रही है, आवश्यकता पड़ी तो पुलिस में शिकायत की जाएगी।
great article